Ravindra Jadeja Record: भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला (ENG vs IND 3rd Test) लॉर्ड्स क्रिकेट स्टेडियम, लंदन में खेला जा रहा है जहां मुकाबले के पहले दिन टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने एक विकेट चटकाकर इतिहास रच दिया। गौरतलब है कि उन्होंने महान गेंदबाज़ जहीन खान (Zaheer Khan) को पछाड़ते हुए देश के लिए टॉप-5 सबसे सफल गेंदबाज़ों की लिस्ट में एंट्री मारी है।
जी हां, ऐसा ही हुआ। सबसे पहले ये जान लीजिए कि लॉर्ड्स टेस्ट के पहले दिन रविंद्र जडेजा ने 10 ओवर गेंदबाज़ी की और 26 रन देकर 1 विकेट चटकाया। उन्होंने ओली पोप का विकेट झटका जो कि 104 बॉल पर 44 रन बनाकर आउट हुए।
इसी के साथ अब सर रविंद्र जडेजा भारत के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट चटकाने वाले खिलाड़ियों की खास रिकॉर्ड लिस्ट में जहीन खान को पछाड़ते हुए पांचवें नंबर पर पहुंच गए हैं। उन्होंने 422 इंटरनेशनल इनिंग में 611 विकेट चटकाते हुए ये कारनामा किया है। गौरतलब है कि जहीन खान जो कि अब इस लिस्ट में छठे नंबर पर पहुंच गए हैं उन्होंने देश के लिए 379 इंटरनेशनल इनिंग में 610 विकेट चटकाए। बता दें कि इस लिस्ट में अब सबसे ऊपर महानतम बॉलर अनिल कुंबले हैं जिन्होंने भारत के लिए 501 इंटरनेशनल इनिंग में 956 विकेट झटके।
JADEJA ENTERS THE TOP 5
— All Cricket Records (@Cric_records45) July 11, 2025
Most International Wickets by Indians:
956 - Anil Kumble (501 Inns)
765 - Ravichandran Ashwin (379 Inns)
711 - Harbhajan Singh (444 Inns)
687 - Kapil Dev (448 Inns)
611* - Ravindra Jadeja (422 Inns)
610 - Zaheer Khan (379 Inns)
551 - Javagal… pic.twitter.com/c4SgZDNWrr