रविंद्र जडेजा ने वो कर दिखाया जो इंटरनेशनल क्रिकेट में कुंबले-अश्विन भी नहीं कर पाए,दुनिया के तीसरे स्पिनर बने
India vs England 1st ODI: भारतीय ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja 600 Wickets) ने ने गुरुवार (6 फरवरी) को इंग्लैंड के खिलाफ नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में पहले वनडे में शानदार गेंदबाजी से खास...

India vs England 1st ODI: भारतीय ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja 600 Wickets) ने ने गुरुवार (6 फरवरी) को इंग्लैंड के खिलाफ नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में पहले वनडे में शानदार गेंदबाजी से खास रिकॉर्ड्स बना दिए। जडेजा ने 9 ओवर में सिर्फ 26 रन देकर 3 विकेट लिए औऱ जो रूट, जैकब बेथल और आदिल रशीद को पवेलियन का रास्ता दिखाया।
इंटरनेशल क्रिकेट में 600 विकेट
Also Read
इस शानदार प्रदर्शन के दौरान जडेजा ने इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 600 विकेट पूरे कर लिए। इस आंकड़े तक पहुंचने वाले वह भारत के पांचवें क्रिकेटर बन गए हैं। उन्होंने टेस्ट में 323 विकेट, वनडे में 223 विकेट और टी-20 इंटरनेशनल में 54 विकेट लिए हैं। जडेजा से पहले अनिल कुंबले, रविचंद्रन अश्विन, हरभजन सिंह और कपिल देव ने भारत के लिए यह कारनामा किया था।
Most Intl Wickets (Indians)
— (@Shebas_10dulkar) February 6, 2025
956 - Anil Kumble
765 - Ravi Ashwin
711 - Harbhajan Singh
687 - Kapil Dev
610 - Zaheer Khan
600 -
551 - Javagal Srinath
452 - Mohd Shami
443 - Jasprit Bumrah#INDvsENG
ऐसा करने वाले दुनिया के छठे खिलाड़ी
जडेजा भारत के दूसरे और दुनिया के छठे खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में 6000 या उससे ज्यादा रन और 600 या उससे ज्यादा विकेट लिए हैं। इससे पहले कपिल देव, वसीम अकरम,, शॉन पोलाक, डेनियल विटोरी और शाकिब अल हसन ने ही यह मुकाम हासिल किया था। यह रिकॉर्ड बनाने वाले वह भारत के पहले और दुनिया के तीसरे स्पिनर हैं।
Indian Players with 6000 runs + 600 Wickets in Intl Cricket
— (@Shebas_10dulkar) February 6, 2025
Kapil Dev
Ravindra Jadeja*#INDvsENG pic.twitter.com/jUi1Hb8YST
जेम्ड एंडरसन का रिकॉर्ड तोड़ा
जेम्स एंडरसन को पछाड़कर जडेजा भारत-इंग्लैंड वनडे मैचों में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। इस मुकाबले के बाद जडेजा के 26 पारियों में 42 विकेट हो गए हैं। वहीं एंडरसन के नाम 31 पारियों में 40 विकेट दर्ज हैं।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
गौरतलब है कि इश मुकाबले में भारत ने इंग्लैंड को 4 विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।