India vs England 1st ODI: भारतीय ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja 600 Wickets) ने ने गुरुवार (6 फरवरी) को इंग्लैंड के खिलाफ नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में पहले वनडे में शानदार गेंदबाजी से खास रिकॉर्ड्स बना दिए। जडेजा ने 9 ओवर में सिर्फ 26 रन देकर 3 विकेट लिए औऱ जो रूट, जैकब बेथल और आदिल रशीद को पवेलियन का रास्ता दिखाया।
इंटरनेशल क्रिकेट में 600 विकेट
इस शानदार प्रदर्शन के दौरान जडेजा ने इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 600 विकेट पूरे कर लिए। इस आंकड़े तक पहुंचने वाले वह भारत के पांचवें क्रिकेटर बन गए हैं। उन्होंने टेस्ट में 323 विकेट, वनडे में 223 विकेट और टी-20 इंटरनेशनल में 54 विकेट लिए हैं। जडेजा से पहले अनिल कुंबले, रविचंद्रन अश्विन, हरभजन सिंह और कपिल देव ने भारत के लिए यह कारनामा किया था।
Most Intl Wickets (Indians)
— (@Shebas_10dulkar) February 6, 2025
956 - Anil Kumble
765 - Ravi Ashwin
711 - Harbhajan Singh
687 - Kapil Dev
610 - Zaheer Khan
600 -
551 - Javagal Srinath
452 - Mohd Shami
443 - Jasprit Bumrah#INDvsENG