IND vs ENG 2nd Test: जडेजा और केएल राहुल दूसरे टेस्ट से हुए बाहर, इन 3 खिलाड़ियों की हुई टीम में एंट्री
विशाखापट्टनम टेस्ट से पहले भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है। जडेजा और केएल राहुल चोटिल हैं जिस वजह से वो दूसरे टेस्ट से बाहर हो चुके हैं।
Ravindra Jadeja & KL Rahul ruled out of the second Test: भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG Test) के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला विशाखापट्टनम में 2 फरवरी से खेला जाएगा। इस मुकाबले से पहले अब भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है। दरअसल, रविंद्र जडेजा और केएल राहुल चोटिल होने के कारण दूसरे टेस्ट से बाहर हो गए हैं।
बीसीसीआई ने आधिकारिक बयान जारी करके जडेजा और केएल राहुल के चोटिल होने की जानकारी दी है। जडेजा हैदराबाद टेस्ट के चौथे दिन मांसपेशियों में खिंचाव के कारण परेशान दिखे थे जिससे वो अब तक नहीं उभर सके हैं और यही कारण है जडेजा दूसरा टेस्ट नहीं खेल पाएंगे। वहीं केएल राहुल भी क्वाड्रिसेप्स पेन की समस्या से जूझ रहे हैं जिस वजह से वो भी दूसरे टेस्ट से बाहर हो गए हैं।
Trending
3 खिलाड़ियों को किया गया टीम में शामिल
जडेजा और केएल राहुल के टेस्ट टीम से बाहर होने के बाद अब इंडियन टीम में तीन खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। टेस्ट टीम में सरफराज खान, सौरभ कुमार और वाशिंगटन सुंदर को जोड़ा गया है। बात करें अगर आवेश खान की तो वो अपनी रणजी टीम मध्यप्रदेश के साथ ट्रेवल करेंगे, लेकिन जरूरत पड़ती है तो भारतीय टीम में शामिल हो जाएंगे।
KL Rahul and Ravindra Jadeja have been ruled out of the second test!
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) January 29, 2024
Sarfaraz Khan, Sourabh Kumar and Washington Sundar have been added to India's squad#INDvENG #KLRahul #RavindraJadeja #SarfarazKhan #CricketTwitter pic.twitter.com/pQV5ne9ndB
सीरीज में पिछड़ चुकी है भारतीय टीम
गौरतलब है कि इंग्लैंड ने पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज हैदराबाद में 28 रनों से मैच जीतकर किया है जिसके बाद वो भारत पर 1-0 की बढ़त बना चुके हैं। ऐसे में अब जडेजा और राहुल का टेस्ट टीम से बाहर होना टीम के लिए बड़ा झटका है। विराट कोहली भी टीम का हिस्सा नहीं है जिस वजह से विशाखापट्टनम टेस्ट मेजबानों के लिए बिल्कुल भी आसान नहीं होगा।
दूसरे टेस्ट के लिए भारतीय टीम
Also Read: Live Score
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, श्रेयस अय्यर, केएस भरत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), आवेश खान, रजत पाटीदार, सरफराज खान, वाशिंगटन सुंदर, सौरभ कुमार।