Ravindra Jadeja, WTC Record: लॉर्ड्स टेस्ट में तीसरे दिन टीम इंडिया की पहली पारी में रवींद्र जडेजा की एक और ज़रूरी अर्धशतकीय पारी देखने को मिली। उन्होंने मुश्किल समय में पारी को संभाला और टीम को इंग्लैंड के स्कोर के करीब ले आए। जडेजा का यह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में 15वां अर्धशतक रहा, जिसके साथ उन्होंने एक शानदार ऑलराउंड रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया।
शनिवार तीसरे दिन लॉर्ड्स टेस्ट में जब टीम इंडिया मुश्किल में थी, तब रवींद्र जडेजा ने एक छोर संभालते हुए शानदार 72 रन की पारी खेली। उन्होंने 131 गेंदों में 8 चौके और 1 छक्का लगाया। उनकी यह पारी भारत को इंग्लैंड के पहली पारी के 387 रन के करीब पहुंचाने में बेहद अहम रही।
रेड्डी और सुंदर के साथ अहम साझेदारी
जडेजा ने पहले नितीश रेड्डी के साथ चौथे विकेट के लिए 72 रन और फिर वॉशिंगटन सुंदर के साथ 50 रन की बहुमूल्य साझेदारी की। इस दौरान उन्होंने सधी हुई बल्लेबाज़ी की और साझेदारों को जमने का मौका दिया।