इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर में खेले जा रहे तीसरे वनडे मैच में भारत को जीत के लिए 260 रनों का लक्ष्य मिला। ये लक्ष्य और भी बड़ा हो सकता था लेकिन टीम इंडिया ने शानदार गेंदबाज़ी और फील्डिंग के चलते अंग्रेजों को 259 पर ही समेट दिया। इंग्लैंड की पारी के दौरान रविंद्र जडेजा फील्डिंग के दौरान छाए रहे और उन्होंने एक ही ओवर में दो लाजवाब कैच पकड़कर मेला लूट लिया।
ये घटना तब देखने को मिली जब रोहित शर्मा ने हार्दिक पांड्या को 37वें ओवर की जिम्मेदारी दी। इस ओवर की तीसरी गेंद पर उन्होंने लिविंगस्टोन को जडेजा के हाथों कैच आउट करवाया और इसके बाद इसी ओवर की आखिरी गेंद पर उन्होंने जोस बटलर का बड़ा विकेट लेकर इंग्लैंड के खेमे में खलबली मचा दी।
पांड्या ने शॉर्ट बॉल डाली और बटलर ने हुक शॉट खेला तभी लेग साइड बाउंड्री पर खड़े जडेजा ने चीते जैसी दौड़ लगाई और स्लाइड लगाकर शानदार कैच पकड़ा। ये कैच पकड़ने के बाद जडेजा का जश्न देखने लायक था जबकि जोस बटलर का मुंह लटक चुका था। जडेजा के इस कैच का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
A fine catch from Jadeja removes Buttler.
— England Cricket (@englandcricket) July 17, 2022
Scorecard/clips: https://t.co/2efir2v7RD
#ENGvIND pic.twitter.com/5zIQnQ8Nh4