Advertisement

टीम इंडिया के लिए डेब्यू कर के साईं किशोर हुए इमोशनल, राष्ट्रगान के दौरान आखों में आए आंसू, देखें VIDEO

ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी में युवा स्टार खिलाड़ियों से सजी भारतीय क्रिकेट टीम चीन में खेले जा रहे एशियन गेम्स 2023 में हिस्सा ले रही है। पहली बार है जब भारत की पुरुष क्रिकेट टीम एशियन गेम्स में खेल रही

Advertisement
Ravisrinivasan Sai Kishore seen in tears during national anthem in Asian Games tie vs Nepal
Ravisrinivasan Sai Kishore seen in tears during national anthem in Asian Games tie vs Nepal (Image Source: Google)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Oct 03, 2023 • 09:19 AM

ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी में युवा स्टार खिलाड़ियों से सजी भारतीय क्रिकेट टीम चीन में खेले जा रहे एशियन गेम्स 2023 में हिस्सा ले रही है। पहली बार है जब भारत की पुरुष क्रिकेट टीम एशियन गेम्स में खेल रही है। मंगलवार (3 अक्टूबर) को नेपाल के खिलाफ भारतीय टीम इस टूर्नामेंट में अपना पहला मैच खेलने उतरी। इस क्वार्टरफाइनल मुकाबले में भारत के लिए स्पिनर आर साईं किशोर (R Sai Kishore) और विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा (Jitesh Sharma) ने डेब्यू किया। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
October 03, 2023 • 09:19 AM

ऋतुराज ने इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, जिसके बाद भारत और नेपाल की टीम राष्ट्रगान के लिए मैदान पर आई। भारत के राष्ट्रगान के दौरान साई किशोर भावुक हो गए और उनकी आंखों में आंसू नजर आए। 

Trending

बता दें कि घरेलू क्रिकेट में किशोर का प्रदर्शन शानदार रहा है। वह आईपीएल में एमएस धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए भी खेल चुके हैं। किशोर 2022 में ट्रॉफी पर कब्जा करने वाली गुजरात टाइटंस का भी हिस्सा थे। 

इस मुकाबले में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 202 रन का विशाल स्कोर बनाया। भारत के लिए शानदार बल्लेबाजी करते हुए जायसवाल ने शतक जड़ा और 49 गेंदों में 100 रन की पारी खेली, जिसमें उन्होंने 8 चौके और 7 छक्के जड़े। वह मल्टी स्पोर्ट्स इवेंट में शतक जड़ने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर बने। 

टीमें:

भारत (प्लेइंग इलेवन): ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, तिलक वर्मा, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, रविश्रीनिवासन साई किशोर, रवि बिश्नोई, अवेश खान, अर्शदीप सिंह।

Also Read: Live Score

नेपाल (प्लेइंग इलेवन): कुशल भुर्टेल, आसिफ शेख (विकेटकीपर), संदीप जोरा, गुलसन झा, रोहित पौडेल (कप्तान), कुशल मल्ला, दीपेंद्र सिंह ऐरी, सोमपाल कामी, करण केसी, अविनाश बोहरा, संदीप लामिचाने।

Advertisement

Advertisement