ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी में युवा स्टार खिलाड़ियों से सजी भारतीय क्रिकेट टीम चीन में खेले जा रहे एशियन गेम्स 2023 में हिस्सा ले रही है। पहली बार है जब भारत की पुरुष क्रिकेट टीम एशियन गेम्स में खेल रही है। मंगलवार (3 अक्टूबर) को नेपाल के खिलाफ भारतीय टीम इस टूर्नामेंट में अपना पहला मैच खेलने उतरी। इस क्वार्टरफाइनल मुकाबले में भारत के लिए स्पिनर आर साईं किशोर (R Sai Kishore) और विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा (Jitesh Sharma) ने डेब्यू किया।
ऋतुराज ने इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, जिसके बाद भारत और नेपाल की टीम राष्ट्रगान के लिए मैदान पर आई। भारत के राष्ट्रगान के दौरान साई किशोर भावुक हो गए और उनकी आंखों में आंसू नजर आए।
बता दें कि घरेलू क्रिकेट में किशोर का प्रदर्शन शानदार रहा है। वह आईपीएल में एमएस धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए भी खेल चुके हैं। किशोर 2022 में ट्रॉफी पर कब्जा करने वाली गुजरात टाइटंस का भी हिस्सा थे।
Sai Kishore gets emotional during the national anthem.#AsianGames2023#indiaVsNepal pic.twitter.com/xJurAQlbWO
— Dhruv Jaiswal (@whatever_money) October 3, 2023