PBKS vs RCB: मोहम्मद सिराज ने मचाई तबाही, RCB ने PBKS को 24 रनों से हराया
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और पंजाब किंग्स के बीच खेला गया था जिसे मेहमान टीम रॉयल चैलेंजर्स ने 24 रनों से जीतकर अपने नाम कर लिया है।
इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का 27वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और पंजाब किंग्स के बीच खेला गया था जिसे मेहमान टीम रॉयल चैलेंजर्स ने 24 रनों से जीतकर अपने नाम कर लिया है। इस मैच में आरसीबी की टीम पंजाब किंग्स पर पूरी तरह हावी नज़र आई। विराट कोहली (59) और फाफ डु प्लेसिस (84) ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली, वहीं मोहम्मद सिराज ने अपने चार ओवर में विपक्षी टीम के चार विकेट चटकाकर अपनी टीम को जीत दिला दी।
फाफ डु प्लेसिस और विराट कोहली ने ठोका पचासा
Trending
इस मैच में फाफ डु प्लेसिस चोटिल होने के कारण कप्तानी नहीं कर रहे थे। ऐसे में विराट कोहली ने टीम की कमान संभाली। पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया था। जिसके बाद विराट और फाफ डु प्लेसिस ने मिलकर अपनी टीम को शानदार शुरुआत दिलवाई। पहले विकेट के लिए दोनों खिलाड़ियों के बीच 137 रनों की साझेदारी हुई। फाफ ने 56 गेंदों पर 84 रन ठोके। वहीं विराट कोहली ने 47 गेंदों पर 59 रनों की पारी खेली।
मोहम्मद सिराज ने झटके चार विकेट
फाफ और विराट के शानदार प्रदर्शन के बाद मोहम्मद सिराज अपनी आग उगलती गेंदबाजी के दम पर विपक्षी टीम को घुटने पर ले आए। सिराज ने अपने चार ओवर में महज 21 रन देकर 4 विकेट झटके। उन्होंने अथर्व तैदे, लियाम लिविंगस्टोन, हरप्रीत बराड़, और नेथन एलिस को आउट किया। इसके अलावा सिराज ने अपनी रॉकेट थ्रो के दम पर हरप्रीत सिंह भाटिया को भी पवेलियन का रास्ता दिखाया।
What A Performance By RCB!
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) April 20, 2023
Scorecard @ https://t.co/NE6D7eO3Zi#IPL2023 #RCB #PBKSvRCB pic.twitter.com/tQc4inSLMw
पॉइंट्स टेबल का हाल
पंजाब किंग्स को हराने के बाद आरसीबी ने टूर्नामेंट में अपनी तीसरी जीत दर्ज की है। पॉइंट्स टेबल पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम अब पांचवें पायदान पर है। उन्होंने अब तक अपने 6 मैचों में से 3 में जीत और 3 में हार का सामना किया है। पंजाब किंग्स की बात करें तो उन्होंने भी अब तक 6 मैच खेले हैं जिसमें उन्हें 3 में जीत और 3 में हार मिली है। पंजाब किंग्स सातवें पायदान पर है।