Vijay Mallya Reveals why he Picked Virat Kohli in 2008 for RCB: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 18वें सीजन में आखिरकार रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) ने अपना पहला खिताब जीत ही लिया। इसके साथ ही आरसीबी के सबसे ईमानदार प्लेयर विराट कोहली का भी 17 साल का इंतजार भी खत्म हो गया और वो अपनी पहली आईपीएल ट्रॉफी जीतने में सफल रहे।
साल 2008 में 12 लाख रु के बेस प्राइस पर चुने गए विराट कोहली हर साल लगातार हार के बावजूद भी टीम के साथ टिके रहे और 17 साल तक टीम का साथ नहीं छोड़ने का फल उन्हें 18वें साल मिला। अब राज शमनी के पॉडकास्ट पर हाल ही में हुई बातचीत में, आरसीबी के पहले मालिक विजय माल्या ने बताया कि कैसे उन्होंने 2008 में पहले आईपीएल सीज़न से पहले विराट कोहली को आरसीबी की टीम में चुना था।
माल्या ने कहा, "वास्तविक चयन प्रक्रिया से कुछ समय पहले, वो अंडर-19 वर्ल्ड कप खेल रहे थे और मैं उनसे बहुत प्रभावित था। इसलिए, मैंने उन्हें चुना, और ये आश्चर्यजनक है कि 18 साल बाद, वो अभी भी टीम में हैं। जब मैंने उन्हें खरीदा था, तब वो एक छोटे बच्चे थे, लेकिन आप जानते हैं, ऊर्जा से भरे हुए, शानदार प्रतिभा वाले और आप जानते हैं, अब तक के सबसे महान भारतीय क्रिकेटरों में से एक।"