RCB ने IPL 2021 के दूसरे हाफ के लिए हसरंगा-चमीरा और डेविड को टीम में किया शामिल, 4 खिलाड़ी बाहर
19 सितंबर से शुरू होने वाले आईपीएल 2021 के दूसरे हाफ के लिए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने श्रीलंका के वानिंदु हसरंगा (Wanindu Hasaranga और दुष्मंथा चमीरा (Dushmantha Chameera) के अलावा सिंगापुर के ऑलराउंडर टिम डेविड...
19 सितंबर से शुरू होने वाले आईपीएल 2021 के दूसरे हाफ के लिए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने श्रीलंका के वानिंदु हसरंगा (Wanindu Hasaranga और दुष्मंथा चमीरा (Dushmantha Chameera) के अलावा सिंगापुर के ऑलराउंडर टिम डेविड (Tim David) को टीम में शामिल किया है। आरसीबी ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर अलग-अलग पोस्ट के जरिए इसका ऐलान किया।
आरसीबी के लिए खेलने वाले ऑस्ट्रेलिया के एडम जाम्पा, केन रिचर्डसन और न्यूजीलैंड के फिन एलेन और स्कॉट आईपीएल के दूसरे हाफ के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे। जाम्पा और रिचर्डसन ने पहला हाफ स्थगित होने से पहले निजी कारणों का हवाला देते हुए अपना नाम वापस ले लिया था।
Trending
#RCB have signed Wanindu Hasaranga, Dushmantha Chameera and Tim David for the UAE leg of #IPL2021
— Kaushik R (@kaushik_cb) August 21, 2021
Finn Allen, Adam Zampa, Kane Richardson and Scott Kuggeleijn won’t be available
बता दें कि भारत के खिलाफ हाल ही वनडे औऱ टी-20 सीरीज में हसरंगा और चमीरा ने अपने प्रदर्शन से काफी प्रभावित किया था। वहीं डेविड बिग बैश लीग समेत दुनिया की कई और बड़ी टी-20 लीग में शिरकत कर चुके हैं। डेविड आईपीएल में खेलने वाले सिंगापुर के पहले क्रिकेटर हैं।
इसके अलावा साइमन कैटिच ने निजी कारणों का हवाला देते हुए हेड कोच के पद से भी इस्तीफा दे दिया है। उनकी जगह अब माइक हेसन यह जिम्मेदारी संभालेंगे। वह आरसीबी के डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट भी हैं।
Big Changes In RCB!!
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) August 21, 2021
.
.#Cricket #RCB #WaninduHasaranga #royalchallengersbangalore #IPL2021 pic.twitter.com/wATiBb78wK
बता दें कि आरसीबी ने अप्रैल और मई में हुए पहले हाफ में शानदार प्रदर्शन किया था। सात मैच में पांच जीत के साथ आरसीबी पॉइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर हैं।