Advertisement

DK को बेंच पर बिठा देगा RCB का ये घातक बल्लेबाज़, IPL से पहले 14 चौके 4 छक्के ठोककर बना डाली है तूफानी सेंचुरी

आईपीएल का आगाज होने में कुछ ही दिनों का समय बचा है और इससे पहले आरसीबी के एक युवा बल्लेबाज़ ने तूफानी शतक ठोककर अपनी फॉर्म का संदेश दे दिया है।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat February 28, 2024 • 13:52 PM
DK को बेंच पर बिठा देगा RCB का ये घातक बल्लेबाज़, IPL से पहले 14 चौके 4 छक्के ठोककर बना डाली है तूफा
DK को बेंच पर बिठा देगा RCB का ये घातक बल्लेबाज़, IPL से पहले 14 चौके 4 छक्के ठोककर बना डाली है तूफा (Image Source: Google)
Advertisement

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) का सीजन शुरू होने में अब कुछ ही दिनों का समय बचा है। इस साल आईपीएल का पहला मुकाबला 22 मार्च को मौजूदा चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) के बीच खेला जाएगा। इस हाईवोल्टेज मैच से पहले RCB की टीम के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। दरअसल, आरसीबी के विकेटकीपर बल्लेबाज़ अनुज रावत (Anuj Rawat) ने डीवाई पाटिल टी20 कप 2024 (DY PATIL T20 Cup) में तूफानी शतक ठोककर आईपीएल से पहले पूरी तरह फॉर्म में होने का संदेश दे दिया है।

14 चौके 4 छक्के ठोककर बनाया शतक

Trending


24 वर्षीय अनुज डीवाई पाटिल टूर्नामेंट में इनकम टैक्स टीम के लिए खेल रहे हैं। हाल ही में इनकम टैक्स और बैंक ऑफ बड़ौदा टीम के बीच मुकाबला हुआ था जिसमें अनुज रावत विपक्षी गेंदबाज़ों के काल बन गए। इस विकेटकीपर बल्लेबाज़ ने 57 गेंदों पर 116 रन ठोके और इसी बीच 14 चौके और 4 गगनचुंबी छक्के लगाए। यानी उन्होंने महज 18 गेंदों पर चौके-छक्के के दम पर ही 80 रन बना दिये थे।

अनुज के तूफानी शतक के दम पर इनकम टैक्स की टीम ने 20 ओवर में 238 रन स्कोर बोर्ड पर टांगे जिसके बाद बैंक ऑफ बड़ौदा की टीम पहाड़ से लक्ष्य का पीछा करते हुए ये मैच 40 रनों से गंवा बैठी।

DK के लिए खतरा बन जाएगा 3.40 करोड़ का खिलाड़ी

आपको बता दें कि जहां एक तरफ अनुज रावत की मौजूदा फॉर्म रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए शुभ संकेत है, वहीं दूसरी तरफ इस 3.40 करोड़ के खिलाड़ी के कारण दिनेश कार्तिक को आगामी आईपीएल सीजन में बेंच पर बैठना पड़ सकता है। अगर आगामी आईपीएल सीजन में अनुज इसी तरह रनों का अंबार लगाते हैं तो इसमें कोई शक नहीं की बतौर विकेटकीपर बैटर आरसीबी उन्हें प्लेइंग इलेवन में जगह देना चाहेगी और ऐसे में दिनेश कार्तिक के लिए प्लेइंग इलेवन में जगह बनाना काफी मुश्किल हो जाएगा।

Also Read: Live Score

ये भी जान लीजिए कि पिछला आईपीएल सीजन अनुज और दिनेश कार्तिक दोनों के लिए ही काफी खराब रहा था। इस युवा बल्लेबाज़ ने जहां 9 मैचों में आरसीबी के लिए सिर्फ 91 रन जोड़े थे। वहीं दूसरी तरफ दिनेश कार्तिक तो 13 मैचों में 11.67 की बेहद खराब औसत से 140 रन ही बना पाए थे। ऐसे में ये साफ है कि आरसीबी मैनेमजेंट किसी एक को ही बैक करना चाहेगी।


Cricket Scorecard

Advertisement