इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) का सीजन शुरू होने में अब कुछ ही दिनों का समय बचा है। इस साल आईपीएल का पहला मुकाबला 22 मार्च को मौजूदा चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) के बीच खेला जाएगा। इस हाईवोल्टेज मैच से पहले RCB की टीम के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। दरअसल, आरसीबी के विकेटकीपर बल्लेबाज़ अनुज रावत (Anuj Rawat) ने डीवाई पाटिल टी20 कप 2024 (DY PATIL T20 Cup) में तूफानी शतक ठोककर आईपीएल से पहले पूरी तरह फॉर्म में होने का संदेश दे दिया है।
14 चौके 4 छक्के ठोककर बनाया शतक
24 वर्षीय अनुज डीवाई पाटिल टूर्नामेंट में इनकम टैक्स टीम के लिए खेल रहे हैं। हाल ही में इनकम टैक्स और बैंक ऑफ बड़ौदा टीम के बीच मुकाबला हुआ था जिसमें अनुज रावत विपक्षी गेंदबाज़ों के काल बन गए। इस विकेटकीपर बल्लेबाज़ ने 57 गेंदों पर 116 रन ठोके और इसी बीच 14 चौके और 4 गगनचुंबी छक्के लगाए। यानी उन्होंने महज 18 गेंदों पर चौके-छक्के के दम पर ही 80 रन बना दिये थे।