IPL 2021: मुंबई इंडियंस के खिलाफ ओपनिंग मैच से पहले RCB को झटका, ये स्टार खिलाड़ी हुआ बाहर
मुंबई इंडियंस के खिलाफ 9 अप्रैल को खेले जाने वाले इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 के ओपनिंग मैच से पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के फैंस के लिए बुरी खबर आएगी। ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर एडम जाम्पा इस मुकाबले में चयन के
मुंबई इंडियंस के खिलाफ 9 अप्रैल को खेले जाने वाले इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 के ओपनिंग मैच से पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के फैंस के लिए बुरी खबर आएगी। ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर एडम जाम्पा इस मुकाबले में चयन के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे।
जाम्पा शादी के बंधन में बंधने वाले है, इस कारण वह आरसीबी के लिए पहला मैच नहीं खेल पाएंगे। आरसीबी के डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट माइक हेसन ने इस बात की जानकारी दी।
Trending
बता दें कि आरसीबी ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर इस सीजन टीम के कैंप और खिलाड़ियों की उपलब्धता को लेकर एक वीडियो पोस्ट की थी, जिसमें हेसन ने जाम्पा की शादी को लेकर खुलासा किया।
Adam Zampa..
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) March 24, 2021
.
.#INDvsENG #indiancricketteam #teamindia #viratkohli #adamzampa #rcb pic.twitter.com/b1z2sBIjIh
जाम्पा पिछले सीजन आरसीबी की टीम से जुड़े थे और उन्हें सिर्फ तीन मैच खेलने का मौका मिला था। इस दौरान उनके खाते में सिर्फ 2 विकेट ही आए। इससे पहले वह आईपीएल 2016 और 2017 में राइजिंग पुणे सुपरजाएंट्स का हिस्सा थे। पुणे के लिए खेलते हुए जाम्पा ने 11 मैच में 19 विकेट चटकाए थे।
आरसीबी के लिए खेलने वाले ऑस्ट्रेलिया के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज जोश फिलिप पहले ही निजी कारणों का हवाला देकर आईपीएल 2021 से अपना नाम वापस ले चुके हैं। उनकी जगह न्यूजीलैंड के धाकड़ बल्लेबाज फिन एलेन को टीम में शामिल किया गया है।
मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच होने वाला आईपीएल 2021 का पहला मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। भारतीय समय के अनुसार मैच रात 7,30 बजे से खेला जाएगा।
RCB’s IPL 2021 Camp and Player Availability
— Royal Challengers Bangalore (@RCBTweets) March 24, 2021
When’s the pre-season camp starting? When are the overseas players arriving? On @myntra presents Bold Diaries, Mike Hesson leaves no room for speculations ahead of #VivoIPL2021.#PlayBold #WeAreChallengers #IPL2021 #Classof2021 pic.twitter.com/yxBFNYVwW8