स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) की कैप्टेंसी वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru) ने WPL 2025 की धमाकेदार शुरुआत की है। उन्होंने सीजन के पहले मैच में गुजरात जायंट्स को एक हाई स्कोरिंग गेम में 6 विकेट से हराया, जिससे RCB फैंस खूब खुश हुए। हालांकि अब आरसीबी फैंस के लिए बुरी खबर सामने आई है।
दरअसल, WPL 2025 के शुरू होते ही आरसीबी को एक नहीं, बल्कि दो बड़े झटके लग चुके हैं। इंडिया टूडे की रिपोर्ट्स के अनुसार आरसीबी की स्टार गेंदबाज़ श्रेयंका पाटिल चोटिल होने के कारण पूरे सीजन से बाहर हो गईं हैं। गौरतलब है कि रिपोर्ट्स के अनुसार ये दावा किया जा रहा है कि श्रेयंका की जगह टीम में स्नेह राणा को चुना गया है जो कि पिछले तीन-चार दिनों से आरसीबी कैंप में शामिल हैं। वो ऑक्शन के दौरान अनसोल्ड रहीं थी।
आपको बता दें कि WPL 2025 का पहला मैच गुजरात जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला था जहां श्रेयंका पाटिल आरसीबी की XI में नज़र नहीं आईं। इसी बीच श्रेयंका ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से अपनी एक तस्वीर साझा की और उनका एक सैड कैप्शन लिखा। उन्होंने लिखा, 'दिल टूट गया, लेकिन मैं फिर उड़ूंगी। #RCB' ये भी जान लीजिए कि श्रेयंका ने चोटिल होने के कारण बीते समय में कई मैच मिस किए हैं।