राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 13 अप्रैल को होने वाले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) हरे रंग की खास जर्सी पहनकर मैदान में उतरेगी। यह पहल ग्लोबल वार्मिंग और पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए की गई है। यह ग्रीन जर्सी रीसाइक्लिक फैब्रिक से बनी है और हर साल RCB की ‘गो ग्रीन’ पहल का हिस्सा होती है।
आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का अगला रोमांचक मुकाबला 13 अप्रैल को सवाई मानसिंह स्टेडियम, जयपुर में राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाएगा। दोनों टीमें पॉइंट्स टेबल में अपनी स्थिति सुधारने के इरादे से उतरेंगी।
इस मुकाबले से पहले RCB की जर्सी को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। बेंगलुरु की टीम इस बार पारंपरिक लाल के बजाय ग्रीन जर्सी में नजर आएगी। यह खास जर्सी रीसाइकल्ड कपड़े से तैयार की गई है, जिसका मकसद है – पर्यावरण को लेकर लोगों में जागरूकता फैलाना।