VIDEO: LORD शार्दुल के सामने बौने साबित हुए डीविलियर्स, 30 गज का दायरा भी नहीं हुआ पार
IPL 2021: शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर (RCB) के बीच खेले गए मुकाबले में शार्दुल ठाकुर ने अपनी गेंदबाजी से सभी को प्रभावित किया।
IPL 2021: शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर (RCB) के बीच खेले गए मुकाबले में शार्दुल ठाकुर ने अपनी गेंदबाजी से सभी को प्रभावित किया। शानदार फॉर्म में गेंदबाजी कर रहे शार्दुल ठाकुर ने अपनी रफ्तार के जाल में दिग्गज एबी डीविलियर्स को भी फांस लिया।
एबी डीविलियर्स जो लंबे-लंबे छक्के लगाने के लिए जाने जाते हैं वह शारजाह के मैदान में शार्दुल ठाकुर के सामने बेबस दिखे थे। 17वें ओवर की अंतिम गेंद पर शार्दुल ठाकुर की गेंद पर छ्क्का मारने के चक्कर में डीविलियर्स अपनी टीम को बीच मंझदार में छोड़ कर चले गए। आलम ये रहा छ्क्का तो दूर शार्दुल ठाकुर की गेंद पर उनसे 30 गज का दायरा भी पार नहीं हुआ।
Trending
एबी डीविलियर्स ने आउट होने से पहले 11 गेंदो पर 12 रन बनाए थे। बता दें कि आरसीबी की पारी अच्छी शुरुआत के बाद बुरी तरह से डगमगा गई थी। आरसीबी के कप्तान विराट कोहली और देवदत्त पडिक्कल ने टीम को 13.2 ओवर में 111 रन की शानदार शुरुआत दिलाई। इस शानदार शुरुआत के बावजूद टीम पूरे 20 ओवर में सिर्फ 156 रन बना सकी थी।
#ipl2021 #CSK pic.twitter.com/iNjmbRiYGZ
— Prabhat Sharma (@PrabS619) September 24, 2021
Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads
सीएसके की तरफ से ड्वेन ब्रावो ने 3, शार्दुल ठाकुर ने 2 और दीपक चाहर के खाते में 1 विकेट आया। सीएसके ने 18.1 ओवर में 6 विकेट शेष रहते इस मुकाबले को जीत लिया। सीएसके की टीम इस जीत के साथ 9 मुकाबलों में 7 जीत के साथ अंकतालिका में नंबर 1 पर पहुंच गई है।