रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने सोमवार (7 अप्रैल) को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के मुकाबले में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) को 12 रन से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद आऱसीबी ने निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 221 रन बनाए। जिसमें विराट कोहली ने 42 गेंदों में 67 रन, रजत पाटीदार ने 32 गेंदों में 64 रन की धमाकेदार पारी खेली। इसके जवाब में मुंबई की टीम 9 विकेट के नुकसान पर 209 रन ही बना पाई। मुंबई के लिए तिलक वर्मा ने 29 गेंदों में 56 रन और कप्तान हार्दिक पांड्या ने 15 गेंदों मे5 42 रन बनाए।
विराट कोहली के 13000 टी-20 रन
विराट कोहली ने अपनी अर्धशतकीय पारी के दौरान टी-20 क्रिकेट में 13000 रन पूरे कर लिए है। टी-20 फॉर्मेट में इस आंकड़े तक पहुंचने वाले वह भारत के पहले औऱ दुनिया के पांचवें क्रिकेटर बन गए हैं। इसके अलावा वह सबसे तेज 13000 टी-20 रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं, उन्होंने 386 पारियों में यह मुकाम हासिल किया है। ट