RCB Vs SRH: आरसीबी के खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल और युजवेंद्र चहल दोनों एक दूसरे के साथ अच्छी बॉडिंग शेयर करते हैं। दोनों को मैदान के बाहर अक्सर एक दूसरे के साथ मस्ती करते हुए देखा जाता है। सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर के बीच खेले गए मैच के दौरान भी मैदान पर कुछ ऐसा ही देखने को मिला जिसे देखकर आप अपनी हंसी कंट्रोल नहीं कर पाएंगे।
सनराइजर्स की पारी के डेथ ओवरों में, रिद्धिमान साहा ने युजवेंद्र चहल की गेंद पर मिड-विकेट क्षेत्र की दिशा में शॉट खेला। शॉट खेलते ही बल्लेबाज दो रन के लिए दौड़ पड़े। ग्लेन मैक्सवेल, बाउंड्री के पास से दौड़ते हुए आए और नॉन-स्ट्राइकर के छोर पर तेजी से थ्रो किया। इस दौरान चहल, जिन्हें बैक अप लेना था, विराट कोहली ने थ्रो के आने से ठीक पहले उन्हें हट जाने के लिए कहा।
विराट कोहली ने युजवेंद्र चहल को तो हटा दिया लेकिन कप्तान खुद गेंद को पकड़ नहीं सके। इस दौरान मजेदार बात हुई ग्लेन मैक्सवेल विराट कोहली की नकल करते हुए उन्ही के अंदाज में गुस्सा करते हुए दिखे। कोहली और चहल की ओर इशारा करते हुए मैक्सवेल ने मजेदार एक्सप्रेशन दिया था। इस दौरान चहल ने भी मैक्सवेल का साथ देते हुए उनकी नकल उतारी थी।
— No caption needed (@jabjabavas) October 6, 2021