Cricket Image for RCB-W vs DEL-W, WPL Dream 11 Team: एलिसे पेरी को बनाएं कप्तान, 3 गेंदबाज़ टीम में (RCB vs DEL, WPL 2023)
RCB-W vs DEL-W, WPL Dream 11 Team
वुमेंस आईपीएल 2023 का दूसरा मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और दिल्ली कैपिटल्स के बीच ब्रेबोर्न स्टेडियम में रविवार (5 मार्च) को खेला जाएगा। इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की स्टार ऑलराउंडर एलिसे पेरी पर दांव खेला जा सकता है। एलिसे पेरी एक आक्रमक ऑलराउंडर हैं, जो मैदान पर बड़े-बड़े शॉट्स लगाने में माहिर हैं।
एलिसे पेरी ने 84 टी20 मुकाबलों में कुल 1535 रन बनाए हैं। इसके अलावा वह 122 विकेट भी चटका चुकी हैं। यह खिलाड़ी बैटिंग और बॉलिंग दोनों से ही पॉइंट्स जीता सकती है। उपकप्तान के तौर पर हरमनप्रीत कौर, शेफाली वर्मा, या ऋचा घोष को चुनना एक अच्छा फैसला होगा।
