Cricket Image for RCB-W vs GUJ-W, WPL Dream 11 Team: एश गार्डनर या एलिसे पेरी, किसे बनाएं कप्तान- यह (RCB-W vs GUJ-W)
Royal Challengers Bangalore vs Gujarat Giants, WPL Dream 11 Prediction
WPL 2023 का 16वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और गुजरात जायंट्स के बीच ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला जाएगा। गुजरात जायंट्स ने अपने पिछले मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को रोमांचक मैच में हराया है, वहीं रॉयल चैलैंजर्स बैंगलोर भी यूपी वॉरियर्स को हराने के बाद गुजरात जायंट्स से भिड़ने वाली है।
इस मैच में एश गार्डनर पर दांव खेला जा सकता है। इस ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ने अब तक टूर्नामेंट में 103 रन और 9 विकेट चटकाए हैं। वह बैट और बॉल दोनों से ही आपको पॉइंट्स जीता सकती हैं। उपकप्तान के तौर पर एलिसे पेरी को चुनना एक अच्छा फैसला होगा। पेरी ने 41 की औसत से आरसीबी के लिए 205 रन बनाए हैं। पिछले मैच में उन्होंने तीन विकेट भी झटके थे।