भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली (Virat Kohli) मौजूदा समय में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru) के लिए आईपीएल खेल रहे हैं। इसी बीच आरसीबी कैंप से जुड़ी एक ऐसी खबर सामने आई है जिसे जानकर आप भी हैरान रह जाओगे। दरअसल, RCB के ड्रेसिंग रूम में एक 19 साल के अनकैप्ड खिलाड़ी ने विराट कोहली के बैग में बिना पूछे हाथ डाल दिया और फिर किंग कोहली का कुछ सामान बाहर निकालकर इस्तेमाल भी करने लगा। गौरतलब है कि खुद विराट के साथियों ने ये खुलासा किया है।
जी हां, ऐसा ही हुआ है। दरअसल, RCB के आधिकारिक एक्स अकाउंट से पूरी टीम का एक वीडियो साझा किया गया है जिसमें RCB कैप्टन रजत पाटीदार और तेज गेंदबाज़ यश दयाल इस घटना के बारे में बताते दिखे।
RCB द्वारा साझा किए वीडियो में देखा जा सकता है कि रजत पाटीदार टीम बॉडिंग पर बात कर रहे होते हैं और इसी बीच 19 वर्षीय स्वास्तिक चिकारा के बारे में बताते हैं। वो कहते हैं, 'स्वास्तिक चिकारा टीम में पूरा माहौल बनाकर रखता है।' इसके बाद यश दयाल भी चिकारा की इनसाइड स्टोरी साझा करते हैं और ये खुलासा करते हैं कि कैसे स्वास्तिक ने बिना विराट कोहली से पूछे उनके बैग में हाथ डालकर उनका सामना निकाल लिया।