Virat Kohli and Rohit Sharma (Google Search)
नई दिल्ली, 4 जून | ऑस्ट्रेलिया के पूर्व गेंदबाज ब्रैड हॉग ने भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली को उप-कप्तान रोहित शर्मा पर तरजीह दी है लेकिन साथ ही कहा है कि इन दोनों की तुलना नहीं की जा सकती क्योंकि दोनों के रोल अलग हैं।
हॉग ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, "मैं विराट कोहली को चुनूंगा क्योंकि जब भारत द्वार लक्ष्य का पीछा करने की बात आती है तो उनके प्रदर्शन में काफी निरंतरता दिखती है।"
उन्होंने कहा, "लेकिन, आप इन दोनों की तुलना नहीं कर सकते। रोहित का काम नई गेंद के गेंदबाजों के खिलाफ आक्रामक रहना है और विराट का काम पारी बनाना है और यह सुनिश्चित करना है कि वह अंत तक खड़े रहें।"