Advertisement
Advertisement
Advertisement

स्मृति मंधाना ने टी-20 वर्ल्ड कप फाइनल में हार के लिए मांगी माफी, इंस्टाग्राम पर लिखा लंबा मैसेज

नई दिल्ली, 11 मार्च | भारतीय महिला क्रिकेट टीम की सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने टी-20 वर्ल्ड कप फाइनल में आस्ट्रेलिया से मिली हार के बाद क्रिकेट फैन्स से माफी मांगी है। मंधाना ने अपने इंस्टाग्राम पर लिखा, "मैं उन

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma March 11, 2020 • 17:13 PM
Indian Women Cricket Team
Indian Women Cricket Team (Twitter)
Advertisement

नई दिल्ली, 11 मार्च | भारतीय महिला क्रिकेट टीम की सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने टी-20 वर्ल्ड कप फाइनल में आस्ट्रेलिया से मिली हार के बाद क्रिकेट फैन्स से माफी मांगी है। मंधाना ने अपने इंस्टाग्राम पर लिखा, "मैं उन सभी को धन्यवाद देना चाहती हूं, जिन्होंने आठ मार्च को एमसीजी मैदान को भर दिया और पूरे टूर्नामेंट के दौरान हमारा समर्थन किया। परिणाम हमारे पक्ष में नहीं रहा है और इसके लिए मैं वास्तव में आप सब से माफी मांगती हूं। लेकिन जिस तरह से आप सब का समर्थन मिला, उससे मैं बहुत खुश हूं और इस तरह का समर्थन हमें और ऊपर ले जाएगा।"

मंधाना का खुद का फॉर्म भी पूरे टूर्नामेंट में सही नहीं था और उन्होंने चार पारियों में केवल 49 रन ही बनाए थे।

Trending


उन्होंने कहा, "इस वर्ल्ड कप के दौरान पूरी टीम और सपोर्ट स्टाफ की ओर से किए गए कड़ी मेहनत की मैं प्रशंसा करती हूं। वास्तव में इस युवा टीम पर बहुत गर्व है। अपनी टीम की ओर से मैं आप सबसे वादा करती हूं कि हम कड़ी मेहनत करेंगे और मजबूती से वापसी करेंगे।"
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

I would like to thank all those who filled the MCG on the of 8th March and the billions who supported us throughout. Really sorry that the results didn't go in our favour but I'm overwhelmed by the support that we've been receiving and that kind of support is what keeps us going. I also wanted to take a moment to appreciate the efforts and the hardwork the entire team and support staff have put in throughout this world cup. Really proud of this young team and I promise you all on behalf of my team that we will definitely work harder and come back stronger. Jai Hind


Cricket Scorecard

Advertisement