चोट से उबर चुका हूं : रोहित शर्मा
टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने आज कहा कि वह हैमस्ट्रिंग की चोट से उबर चुके हैं और वर्ल्ड कप से पहले
एडीलेड, 07 फरवरी (CRICKETNMORE)। टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने आज कहा कि वह हैमस्ट्रिंग की चोट से उबर चुके हैं और वर्ल्ड कप से पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला अभ्यास मैच खेलेंगे । हाल ही में एकदिवसीय में श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ क्रमश: 264 और 138 रन बना चुके रोहित को त्रिकोणीय एक दिवसीय क्रिकेट श्रृंखला के दौरान हैमस्ट्रिंग चोट लगी थी और वह टूर्नामेंट में आगे नहीं खेल सके थे ।
जरूर पढ़ें ⇒ टीम इंडिया को हल्के में नहीं आंका जा सकता
Trending
रोहित ने आईसीसी द्वारा आयोजित भारतीय क्रिकेट टीम के ओपन मीडिया सत्र में पत्रकारों से कहा, ‘मैं अभ्यास मैच खेलूंगा और खेलने के लिये फिट हूं।’ उन्होंने कहा कि तीन सप्ताह के आराम से वह पूरी तरह से मैच के लिए फिट हो सके हैं । उन्होंने कहा, ‘हैमस्ट्रिंग में चोट थी लेकिन मैंने उस पर काफी मेहनत की और मेडिकल स्टाफ की मदद से अब फिट हूं। चोट खेल का हिस्सा होती है और इन पर आपका नियंत्रण नहीं होता। मेरी तैयारी और आत्मविश्वास मेरे नियंत्रण में है ।
कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और कुछ खिलाड़ी एडीलेड में एडवेंचर पार्क में घूमने गए लेकिन रोहित ने होटल में रहकर इतालवी खाने का आनंद लिया। उन्होंने कहा, ‘एडीलेड अब मेरे घर जैसा हो गया है और हमने यहां काफी मजा किया। हम वाइनयार्ड्स बीच गए और इतालवी खाना खाया। इस ब्रेक का बहुत फायदा मिला है ।
(ऐजंसी)