विराट कोहली (Virat Kohli) ने साउथ अफ्रीका के लिए उड़ान भरने से पहले पत्रकारों के सवालों का जवाब दिया। इस दौरान विराट कोहली ने कुछ ऐसा कहा जिसको लेकर अब सवाल खड़े हो रहे हैं। विराट कोहली ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा था, 'जब मैंने टी20 कप्तानी छोड़ने के बारे में बीसीसीआई को बताया तब उन लोगों ने इसे तुरंत स्वीकार किया। मुझे कभी टी20 कप्तानी नहीं छोड़ने के लिए किसी ने नहीं कहा।'
वहीं विराट कोहली के इस बयान से पहले बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा था, 'वो नहीं चाहते थे कि विराट कोहली टी20 टीम की कप्तानी छोड़ें और उन्होंने खुद इस बारे में कोहली से बातचीच भी की थी लेकिन वो नहीं माने।' ऐसे में विराट के बयान के बाद सौरव गांगुली सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हो रहे हैं और कई पूर्व क्रिकेटर्स का कहना है इसपर गांगुली को सफाई देनी चाहिए।
इस बीच पूर्व भारतीय क्रिकेटर रितेंदर सिंह सोढ़ी ने इस पर रिएक्ट किया है। इंडिया न्यूज़ पर बातचीत के दौरान रितेंदर सिंह सोढ़ी ने कहा, 'यह एक आश्चर्यजनक बात है। दादा, जो बोर्ड अध्यक्ष हैं, कह रहे हैं कि उन्होंने कप्तानी नहीं छोड़ने के लिए कहा था और विराट कह रहे हैं कि ऐसी कोई बात नहीं हुई थी। तो 'खिचड़ी सी पाक गई है' कि आखिर हुआ क्या था।'