साउथ अफ्रीका के रीज़ा हेन्ड्रिक्स ने डेब्यू वनडे में शतक जमाकर रच दिया इतिहास, बना दिया खास रिकॉर्ड
5 अगस्त। पल्लेकेले में खेले जा रहे तीसरे वनडे में श्रीलंका के खिलाफ साउथ अफ्रीकी टीम ने कमाल करते हुए 50 ओवर में 7 विकेट पर 363 रन बना लिए हैं। साउथ अफ्रीकी टीम के लिए डेब्यू करने वाले रीज़ा हेन्ड्रिक्स ने
5 अगस्त। पल्लेकेले में खेले जा रहे तीसरे वनडे में श्रीलंका के खिलाफ साउथ अफ्रीकी टीम ने कमाल करते हुए 50 ओवर में 7 विकेट पर 363 रन बना लिए हैं। साउथ अफ्रीकी टीम के लिए डेब्यू करने वाले रीज़ा हेन्ड्रिक्स ने इतिहार रचते हुए अपने डेब्यू वनडे में ही शतक जमाकर धमाल मचा दिया।
Trending
रीज़ा हेन्ड्रिक्स ने 89 गेंद पर 102 रन की पारी खेली। अपनी पारी में रीज़ा हेन्ड्रिक्स ने 8 चौके और 1 छक्के जमाए। इसके साथ - साथ रीज़ा हेन्ड्रिक्स ने डेब्यू वनडे में शतक जमाकर एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS
रीज़ा हेन्ड्रिक्स साउथ अफ्रीकी टीम के तरफ से डेब्यू वनडे में शतक जमाने वाले तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं। रीज़ा हेन्ड्रिक्स ने पहले कॉलिन इंग्राम और तेम्बा बावुमा ने डेब्यू वनडे में शतक जमाया था।
इसके साथ - साथ रीज़ा हेन्ड्रिक्स वनडे क्रिकेट में डेब्यू वनडे में शतक जमाने वाले वर्ल्ड के 14वें बल्लेबाज बन गए हैं। रीज़ा हेन्ड्रिक्स साउथ अफ्रीकी टीम के लिए डेब्यू करने वाले 127वें खिलाड़ी भी बने और साथ ही ऐसे 27वें साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी बने जिनके नाम वनडे में शतक दर्ज है।
Reeza Hendricks 3rd South African (after Colin Ingram & Temba Bavuma) and the 14th in all ODIs to make a century on debut (5 coming against the Lankans!)
— Mohandas Menon (@mohanstatsman) August 5, 2018
Hendriks South Africa's 127th ODI player became the 27th South African to register a 100 in ODIs.#SLvSA