भारत के पूर्व विकेटकीपर-बल्लेबाज किरण मोरे (Kiran More) का कहना है कि वह आगामी टी20 वर्ल्ड कप में हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के भारतीय टीम को लीड करने को लेकर अनिश्चित हैं। ऐसा इस पूर्व खिलाड़ी ने इसलिए कहा है क्योंकि रोहित शर्मा को अफगानिस्तान के खिलाफ शुरू होने वाली तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज में कप्तान बनाये गए है। अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज की शुरुआत कल से हो रही है। इस सीरीज में रोहित के साथ विराट कोहली की भी वापसी हुई है लेकिन वो पहला मैच निजी कारणों से नहीं खेलेंगे।
मोरे ने कहा कि, "सबसे पहले हार्दिक को फिट होने की जरूरत है। उन्हें पहले क्रिकेट खेलना शुरू करना होगा। यह ज्यादा आवश्यक है। एक बार जब वह ऐसा कर लेते हैं, तो वो निश्चित रूप से सभी बॉक्सों पर टिक कर देते हैं। वह पहले भी कप्तान रह चुके हैं। हमें नहीं पता कि चयनकर्ताओं की सोच क्या है, अंदर क्या हुआ है, लेकिन हार्दिक फिट होते ही टीम में आ जाएंगे। उन्हें वर्ल्ड कप से पहले मैच खेलने हैं। हमें नहीं पता कि वह कब शुरुआत करेंगे, शायद आईपीएल में, लेकिन वह कड़ी तैयारी कर रहे हैं। वह दुनिया के शीर्ष ऑलराउंडर हैं और हर टीम उन्हें अपने साथ रखना चाहेगी।''
स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या का वनडे वर्ल्ड कप 2023 मैच में बांग्लादेश के खिलाफ टखना मुड़ गया था। टखने की चोट ने उन्हें शेष वर्ल्ड कप और ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल सीरीज से बाहर हो गए थे। चूंकि ऑलराउंडर ठीक होने की राह पर है, ऐसे में अटकलें लगाई जा रही हैं कि वह अपनी चोट की चिंताओं के कारण टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम की कप्तानी नहीं कर पाएंगे। टी20 वर्ल्ड कप की शुरुआत 1 जून से हो रही है फाइनल 29 जून को खेला जाएगा।