Renuka Singh Thakur Record: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार तेज गेंदबाज़ रेणुका सिंह ठाकुर (Renuka Singh Thakur) ने बीते शुक्रवार, 26 दिसंबर को टी20 सीरीज के तीसरे मुकाबले (IN-W vs SL-W 3rd T20) में श्रीलंका के 4 विकेट लेकर इतिहास रच दिया। गौरतलब है कि इसी के साथ उन्होंने एक बेहद ही खास रिकॉर्ड अपने नाम किया है।
जी हां, ऐसा ही हुआ। सबसे पहले ये जान लीजिए कि भारत और श्रीलंका के बीच ये मुकाबला तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड क्रिकेट स्टेडियम में हुआ था जहां रेणुका सिंह ठाकुर ने मेजबान टीम के लिए अपने कोटे के 4 ओवर में सिर्फ 21 रन देकर 4 विकेट लिए। उन्होंने विपक्षी टीम की खिलाड़ी हसीनी परेरा, हर्षिता समरविक्रमा, इमेशा दुलानी, और निलाक्षी डी सिल्वा का विकेट चटकाया।
इसी के साथ अब 29 साल की रेणुका सिंह ठाकुर भारतीय महिला क्रिकेट टीम के लिए टी20 इंटरनेशनल में सर्वाधिक 4-फेर (एक मैच में 4 विकेट) लेने वाली गेंदबाज़ बन गईं हैं। उन्होंने चार बार ये कारनामा करके पूरन यादव का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने टी20 इंटरनेशनल में भारतीय महिला टीम के लिए तीन बार 4-फेर हासिल किए थे।