युवराज सिंह ने किया खुलासा, मेरी बायोपिक में यह मशहूर अभिनेता निभाए मेरा किर ()
6 दिसंबर, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। युवराज सिंह और हेजल कीच की शादी हो गई है। इसी समय ये भी खबर आई कि युवराज सिंह पर बायोपिक बनने वाली है।
अब ये भी खबर आई है कि युवराज ने अपनी पसंद के एक्टर का नाम बताया है जो युवी अपनी बायोपिक में देखना चाहते हैं। मुंबई टेस्ट में टीम इंडिया में वापसी कर रहा है यह सलामी बल्लेबाज़
जी हां युवी ने एक टॉक शो में कहा है कि मेरे ऊपर बायोपिर बने तो अक्षय कुमार मेरा किरदार निभाए। युवराज ने की शादी तो वहीं दूसरी ओर इस खिलाड़ी ने तोड़ दिया युवी का 6 गेंद पर 6 छक्के का रिकॉर्ड