IN-W vs WI-W 3rd T20: भारत और वेस्टइंडीज महिला क्रिकेट टीम के बीच टी20 सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला बीते गुरुवार, 19 दिसंबर को डीवाई पाटिल स्टेडियम, नवी मुंबई में खेला गया था जहां टीम इंडिया ने कैरेबियाई टीम को 60 रनों से रौंदते हुए ये मैच और ये सीरीज दोनों ही अपने नाम कर ली।
ऋचा घोष ने रचा इतिहास
तीसरे टी20 मैच में ऋचा घोष ने तूफानी अंदाज में वेस्टइंडीज के खिलाफ महज़ 18 बॉल पर हाफ सेंचुरी जड़ी। इसी के साथ अब उनका नाम इतिहास के पन्नों पर दर्ज हो गया है। दरअसल, 21 साल की ऋचा अब टी20 इंटरनेशनल में सबसे तेज अर्धशतक जड़ने के मामले में संयुक्त रूप से पहले स्थान पर पहुंच गईं हैं। उनके अलावा न्यूजीलैंड की सोफी डिवाइन और ऑस्ट्रेलिया की फोएबे लिचफील्ड ने ये कारनामा किया है। वेस्टइंडीज के खिलाफ उन्होंने 21 बॉल पर 54 रनों की पारी खेली।
Richa Ghosh smashes her way into the record books with the joint-fastest fifty in Women’s T20I history#CricketTwitter #INDwvWIw pic.twitter.com/Ql2AK4u5qr
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) December 19, 2024