Highlights: IPL 2025 के 50वें मैच में मुंबई इंडियंस(MI) ने पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान रॉयल्स(RR) के खिलाफ 217/2 का विशाल स्कोर खड़ा किया, रिकेलटन(Ryan Rickelton) और रोहित(Rohit Sharma) ने अर्धशतक जमाए, सूर्यकुमार(Suryakumar Yadav) और हार्दिक(Hardik Pandya) ने अंतिम ओवरों में धमाका किया।
टॉस हारने के बाद बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई इंडियंस की शुरुआत शानदार रही। रोहित शर्मा और रायन रिकेलटन की जोड़ी ने पॉवरप्ले में बिना कोई विकेट गंवाए 58 रन जोड़े। रिकेलटन ने 9वें ओवर में कार्तिकेय पर छक्का जड़ते हुए सीजन का तीसरा अर्धशतक पूरा किया। वहीं 11वें ओवर में दोनों ने मिलकर शतकीय साझेदारी भी पूरी की।
12वें ओवर में रोहित ने भी तीक्षणा पर चौका जड़कर अर्धशतक पूरा किया, लेकिन इसी ओवर में रिकेलटन 61 रन पर बोल्ड हो गए। अगली ही ओवर में रोहित भी 53 रन बनाकर कैच आउट हो गए। इसके बाद सूर्यकुमार यादव और कप्तान हार्दिक पंड्या ने विस्फोटक बल्लेबाजी की। दोनों ने सिर्फ 23-23 गेंदों में नाबाद 48-48 रन बनाए और अंतिम ओवरों में रन गति को जबरदस्त तरीके से बढ़ाया।