नई दिल्ली, 18 मई| भारतीय टेस्ट टीम के तेज गेंदबाज इशांत शर्मा ने कहा है कि कोविड-19 के बाद जब क्रिकेट दोबारा शुरू होगी तो खिलाड़ियों को नए नियमों को अपनाने के लिए तैयार रहना होगा। क्रिकेट का वापसी पर कोरोनावायरस के संक्रमण को रोकने के लिए गेंद को चमकाने के लिए सलाइवा और पसीने के उपयोग को बंद करने की बातें चल रही हैं। इशांत ने हालांकि कहा है कि वह इस बारे में ज्यादा सोच नहीं रहे हैं और इस समय वर्तमान में रहना चाहते हैं।
इशांत ने अपनी आईपीएल टीम दिल्ली कैपिटल्स के आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर बात करते हुए कहा, "हम जानते हैं कि क्रिकेट में कुछ बदलावों को लेकर चर्चा चल रही है, लेकिन मुझे लगता है कि क्रिकेटर नए नियमों के आदि हो जाएंगे, चाहे वो जो भी हों। अगर सलाइवा का उपयोग बंद होता है तो आप अपनी इच्छा के अनुसार गेंद चमका नहीं पाओगे, लेकिन इसका कोई विकल्प नहीं है आपको इसका आदि होना होगा।"
उन्होंने कहा, लेकिन ईमानदारी से कहूं तो मैं इन सब चीजों के बारे में ज्यादा सोच नहीं रहा। मुझे लगता है कि वर्तमान में रहना जरूरी है बजाए ज्यादा दूर की सोचने।"