टी20 वर्ल्ड कप 2024 के शुरू होने से पहले ऑस्ट्रेलिया टीम के पूर्व क्रिकेटर रिकी पोंटिंग ने एक बड़ी भविष्यवाणी कर दी है। दरअसल, पोंटिंग का मानना है कि अमेरिका और वेस्टइंडीज में होने वाले आईसीसी इवेंट में ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ सलामी बल्लेबाज़ ट्रेविस हेड और इंडियन टीम के घातक पेसर जसप्रीत बुमराह कहर बरपाने वाले हैं।
दरअसल, रिकी पोंटिंग ने ये भविष्यवाणी कर दी है कि टी20 वर्ल्ड कप में ट्रेविस हेड वो बैटर होंगे जो सबसे ज्यादा रन बनाएंगे, वहीं जसप्रीत बुमराह वो बॉलर होंगे जो कि टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले हैं।
उन्होंने कहा, 'मेरा मानना है कि टी20 वर्ल्ड कप में जसप्रीत बुमराह सबसे ज्यादा विकेट चटकाएंगे। उन्होंने बीते सालों में बहुत शानदार प्रदर्शन किया है। वो अभी-अभी शानदार आईपीएल से लौटे हैं। बुमराह नई गेंद को स्विंग करा सकते है, उसके पास सीम है। आईपीएल के अंत में उनकी इकोनॉमी सात रन प्रति ओवर से भी कम थी।'