Advertisement

शिखर धवन ने इन्हें दिया दिल्ली कैपिटल्स को 7 साल बाद प्लेऑफ में पहुंचाने का श्रेय

नई दिल्ली, 29 अप्रैल (CRICKETNMORE)| छह साल खराब प्रदर्शन और फिर नाम बदलने के बाद दिल्ली कैपिटल्स ने आखिरकार इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण के प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर ही लिया। दिल्ली ने रविवार को अपने...

Advertisement
Shikhar Dhawan
Shikhar Dhawan (© IANS)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Apr 29, 2019 • 06:56 PM

नई दिल्ली, 29 अप्रैल (CRICKETNMORE)| छह साल खराब प्रदर्शन और फिर नाम बदलने के बाद दिल्ली कैपिटल्स ने आखिरकार इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण के प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर ही लिया। दिल्ली ने रविवार को अपने घर फिरोज शाह कोटला मैदान पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 16 रनों से मात दे छह साल बाद प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया है।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
April 29, 2019 • 06:56 PM

इससे पहले दिल्ली ने 2012 में वीरेंद्र सहवाग की कप्तानी में प्लेऑफ में जगह बनाई थी, लेकिन इसके बाद टीम का प्रदर्शन कभी इस तरह का नहीं रहा था कि वह प्लेऑफ में जगह बना पाए। इस साल दिल्ली ने कहानी बदली और वह 12 मैचों में 16 अंक हासिल करते हुए अंतिम-4 में पहुंचने वाली इस सीजन की दूसरी टीम बन गई है। 

Trending

दिल्ली की इस सफलता में टीम के सलामी बल्लेबाज श्रेयस अय्यर का अहम योगदान रहा है। बेशक इस सीजन कोलकाता नाइट राइडर्स के आंद्रे रसेल और मुंबई इंडियंस के हार्दिक पांड्या की आतिशी बल्लेबाजी चर्चा में रही है, लेकिन धवन ऐसे बल्लेबाज रहे हैं जो चुप चाप अपने बल्ले से रन बनाते हुए दिल्ली को प्लेऑफ में ले गए। धवन ने अभी तक खेले 12 मैचों में 451 रन बनाए हैं। 

धवन से जब इस सीजन दिल्ली की सफलता का कारण पूछा गया तो उन्होंने इसका श्रेय टीम के कोचिंग स्टाफ में शामिल दो दिग्गजों- सौरभ गांगुली और रिकी पोंटिंग को दिया। 

Advertisement

Read More

Advertisement