आईपीएल 2025 (IPL 2025) का आगाज 22 मार्च से होने वाला है जिसके लिए सभी टीमों ने जमकर प्रैक्टिस करनी शुरू कर दी है। इसी बीच मौजूदा चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) ने बीते रविवार, 15 मार्च को एक इंट्रा-स्क्वाड मैच खेला जिसमें 35.4 ओवर में कुल 431 रन और 8 विकेट गिरे। यही वजह है आज इस खास आर्टिकल के जरिए हम आपको इस इंट्रा-स्क्वाड मैच के टॉप-5 पांच बल्लेबाज़ों के बारे में बताने वाले हैं जो कि आगामी आईपीएल सीजन में KKR के लिए बैट से तबाही मचाते नज़र आएंगे।
सबसे पहले ये जान लीजिए कि केकेआर के पूरे स्क्वाड से इंट्रा-स्क्वाड मैच के लिए दो टीमों को बनाया गया था जिसमें से एक 'टीम गोल्ड' थी और एक 'टीम पर्पल'। अब बात करते हैं इस मुकाबले में सबसे धुआंधार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी की जो कि कोई और नहीं, केकेआर के सुपर स्टार रिंकू सिंह हैं।
ये बाएं हाथ का बल्लेबाज़ केकेआर के लिए मिडिल ऑर्डर में बैटिंग करता है और फिनिशर की भूमिका निभाता है। उन्होंने आईपीएल 2025 से पहले अपने फॉर्म में होने के पूरे संकेत दे दिए थे। इस इंट्रा-स्क्वाड मैच में उन्होंने महज़ 33 बॉल पर 77 रनों की पारी खेली है। इतना ही नहीं, रिंकू के साथी फिनिशर यानी आंद्रे रसेल भी अपने बैट से तूफान उठाने में पीछे नहीं रहे और उन्होंने तो महज़ 23 बॉल पर नाबाद 59 रन ठोक डाले।
Rinku took charge of the chase
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) March 15, 2025
Catch KKR practice matches and more LIVE & EXCLUSIVELY on the Knight Club app! pic.twitter.com/RtgMl7Xbsb