Advertisement
Advertisement
Advertisement

क्या अफगानिस्तान के साथ हुआ धोखा? रिंकू सिंह के DRS फैसले पर उठे सवाल

भारत और अफगानिस्तान के बीच तीसरे टी-20 के दौरान रिंकू सिंह को अंपायर ने आउट दे दिया था लेकिन रिंकू ने डीआरएस लिया और फिर कहानी बदल गई।

Advertisement
क्या अफगानिस्तान के साथ हुआ धोखा? रिंकू सिंह के DRS फैसले पर उठे सवाल
क्या अफगानिस्तान के साथ हुआ धोखा? रिंकू सिंह के DRS फैसले पर उठे सवाल (Image Source: Google)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
Jan 18, 2024 • 01:20 PM

भारतीय टीम ने बेशक अफगानिस्तान को तीसरे टी-20 मैच में हराकर सीरीज 3-0 से जीत ली लेकिन एक समय टीम इंडिया काफी परेशानी में नजर आ रही थी। पावरप्ले के भीतर ही भारत ने चार अहम विकेट गंवा दिए थे और तब कप्तान रोहित शर्मा और रिंकू सिंह के कंधों पर टीम को एक बड़े स्कोर तक पहुंचाने की जिम्मेदारी थी और इन दोनों ने इस जिम्मेदारी को बखूबी निभाया भी और भारत को 212 के पहाड़नुमा स्कोर तक पहुंचाया।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
January 18, 2024 • 01:20 PM

रिंकू सिंह ने अंत तक नाबाद रहते हुए 39 गेंदों में 69 रनों की तूफानी पारी खेली और रोहित का बखूबी साथ निभाया। हालांकि, रिंकू अपनी पारी की शुरुआत में ही आउट हो सकते थे लेकिन डीआरएस ने उन्हें बचा लिया और उनके इस डीआरएस फैसले को लेकर काफी विवाद भी हो रहा है। कुछ फैंस सोशल मीडिया पर वायरल क्लिप को देखकर कह रहे हैं कि अफगानिस्तान के साथ धोखा हुआ है।

Trending

संजू सैमसन के आउट होने के बाद रिंकू सिंह क्रीज पर उतरे और नौवें ओवर के दौरान अंपायर वीरेंद्र शर्मा ने रिंकू सिंह को लेग बिफोर विकेट आउट दे दिया था। अफगानिस्तान के स्पिनर क़ैस अहमद को अपनी अपील पर भरोसा था और अंपायर ने भी अपनी उंगली उठा दी लेकिन रिंकू सिंह ने तुरंत रिव्यू लेने का फैसला किया और उनका ये फैसला महत्वपूर्ण साबित हुआ। शुरुआत में, ऐसा लग रहा था कि रिंकू आउट हो जाएंगे क्योंकि गेंद बिल्कुल स्टंप्स के सामने लगी थी और उन्हें सिर्फ एक ही चीज बचा सकती थी और वो थी अल्ट्राएज और बिल्कुल ऐसा ही हुआ।

जब अल्ट्राएज तकनीक का इस्तेमाल किया गया तो उसमें देखा गया कि गेंद के पैड पर लगने से पहले रिंकू के बल्ले का अंदरूनी किनारा लगा था लेकिन विवाद तब पैदा हुआ जब अल्ट्राएज के दौरान बल्ले और गेंद के बीच थोड़ा सा अंतर दिखाई दिया, जिससे अनिश्चितता पैदा हो गई। मोहम्मद नबी और अफगानिस्तान के अन्य खिलाड़ी अंपायर के साथ चर्चा करते हुए भी दिखे। बहस के बावजूद, डीआरएस का फैसला रिंकू सिंह के पक्ष में आया, जिससे वो बच गए।

Also Read: Live Score

हालांकि, सोशल मीडिया पर कुछ फैंस का मानना है कि रिंकू को आउट दिया जाना चाहिए था क्योंकि गेंद और बल्ले के बीच काफी गैप दिख रहा था लेकिन इसके बावजूद अल्ट्राएज में स्पाइक नजर आया। खैर फिलहाल इस मामले में कुछ नहीं हो सकता क्योंकि मैच खत्म हो चुका है और भारत इस सीरीज को 3-0 से जीत चुका है।

Advertisement

Advertisement