भारतीय टीम ने बेशक अफगानिस्तान को तीसरे टी-20 मैच में हराकर सीरीज 3-0 से जीत ली लेकिन एक समय टीम इंडिया काफी परेशानी में नजर आ रही थी। पावरप्ले के भीतर ही भारत ने चार अहम विकेट गंवा दिए थे और तब कप्तान रोहित शर्मा और रिंकू सिंह के कंधों पर टीम को एक बड़े स्कोर तक पहुंचाने की जिम्मेदारी थी और इन दोनों ने इस जिम्मेदारी को बखूबी निभाया भी और भारत को 212 के पहाड़नुमा स्कोर तक पहुंचाया।
रिंकू सिंह ने अंत तक नाबाद रहते हुए 39 गेंदों में 69 रनों की तूफानी पारी खेली और रोहित का बखूबी साथ निभाया। हालांकि, रिंकू अपनी पारी की शुरुआत में ही आउट हो सकते थे लेकिन डीआरएस ने उन्हें बचा लिया और उनके इस डीआरएस फैसले को लेकर काफी विवाद भी हो रहा है। कुछ फैंस सोशल मीडिया पर वायरल क्लिप को देखकर कह रहे हैं कि अफगानिस्तान के साथ धोखा हुआ है।
संजू सैमसन के आउट होने के बाद रिंकू सिंह क्रीज पर उतरे और नौवें ओवर के दौरान अंपायर वीरेंद्र शर्मा ने रिंकू सिंह को लेग बिफोर विकेट आउट दे दिया था। अफगानिस्तान के स्पिनर क़ैस अहमद को अपनी अपील पर भरोसा था और अंपायर ने भी अपनी उंगली उठा दी लेकिन रिंकू सिंह ने तुरंत रिव्यू लेने का फैसला किया और उनका ये फैसला महत्वपूर्ण साबित हुआ। शुरुआत में, ऐसा लग रहा था कि रिंकू आउट हो जाएंगे क्योंकि गेंद बिल्कुल स्टंप्स के सामने लगी थी और उन्हें सिर्फ एक ही चीज बचा सकती थी और वो थी अल्ट्राएज और बिल्कुल ऐसा ही हुआ।
Review of Rinku Singh's wicket will be a controversy.
— Biju VB (@Biju_Vaisyathil) January 17, 2024
There was a gap between the bat and the ball on the left side screen.#INDvsAFG pic.twitter.com/v8tqDjkFYT