Advertisement

IRE vs IND: आयरलैंड के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले के लिए ये हो सकती भारतीय प्लेइंग XI; रिंकू सिंह कर सकते हैं डेब्यू

IRE vs IND: भारत और आयरलैंड के बीच 18 अगस्त से तीन मैचों की टी20 सीरीज का आगाज होने वाला है। इस सीरीज में जसप्रीत बुमराह टीम की अगुवाई करेंगे।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat August 16, 2023 • 12:37 PM
IRE vs IND: आयरलैंड के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले के लिए ये हो सकती भारतीय प्लेइंग XI; रिंकू सिंह कर सक
IRE vs IND: आयरलैंड के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले के लिए ये हो सकती भारतीय प्लेइंग XI; रिंकू सिंह कर सक (Image Source: Google)
Advertisement

IRE vs IND: भारत और आयरलैंड के बीच 18 अगस्त से तीन मैचों की टी20 सीरीज का आगाज होने वाला है। इस सीरीज का पहला मुकाबला मालाहाइड क्रिकेट क्लब ग्राउंड पर शुक्रवार को खेला जाएगा। आयरलैंड टूर पर जहां जसप्रीत बुमराह और प्रसिद्ध कृष्णा जैसे गन गेंदबाजों की टीम में वापसी होगी। वहीं तिलक वर्मा, यशस्वी जायसवाल, ऋतुराज गायकवाड़ और रिंकू सिंह जैसे खिलाड़ी जिन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में अपने प्रदर्शन से धमाल मचाया वह भी नजर आएंगे।

ऐसे में अब भारतीय फैंस यह जानना चाहते हैं कि आयरलैंड के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले में भारतीय प्लेइंग इलेवन में कौन-कौन से 11 खिलाड़ी शामिल हो सकते हैं। आज हम आपको इसी सवाल का जवाब देंगे। आयरलैंड और भारत के बीच पहले टी20 मुकाबले में इंडियन स्क्वाड में ऋतुराज गायकवाड और यशस्वी जायसवाल सलामी बल्लेबाजी करते नजर आ सकते हैं।

Trending


बता दें कि आयरलैंड टूर पर इंडियन टीम के कई नामी खिलाड़ियों को आराम दिया गया है। रोहित शर्मा, विराट कोहली और रविंद्र जडेजा के अलावा शुभमन गिल और हार्दिक भी आयरलैंड टूर का हिस्सा नहीं हैं ऐसे में एक बिल्कुल नई नवेली टीम आपको ब्लू जर्सी में उतरती नजर आ सकती है।

सलामी बल्लेबाजों के तौर पर गायकवाड और जायसवाल नजर आएंगे, वहीं नंबर तीन पर शिवम दुबे और नंबर चार पर वेस्टइंडीज में हाल ही में धमाल मचाने वाले तिलक वर्मा देखने को मिल सकते हैं। इंडियन इलेवन में संजू सैमसन को विकेटकीपर और नंबर 5 पर बल्लेबाजी करने की भूमिका मिल सकती है। वहीं आईपीएल 2023 में आखिरी 5 गेंदों पर 5 छक्के लगाने वाले रिंकू सिंह डेब्यू करते हुए नंबर 6 पर बल्लेबाजी कर सकते हैं।

इन सब के अलावा नंबर सात पर वाशिंगटन सुंदर ऑलराउंडर की भूमिका निभा सकते हैं। वहीं रवि बिश्नोई स्पिनर और अर्शदीप, जसप्रीत बुमराह और प्रसिद्ध कृष्णा की तिकड़ी पेस अटैक की जिम्मेदारियां संभाल सकती है।

आयरलैंड के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले के लिए भारतीय संभावित प्लेइंग XI

Also Read: Cricket History

ऋतुराज गायकवाड़, यशस्वी जायसवाल, शिवम दुबे, तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह (कप्तान), प्रसिद्ध कृष्णा, रवि बिश्नोई


Cricket Scorecard

Advertisement