एशिया कप स्क्वॉड में शामिल रिंकू सिंह का बल्ला अब आईपीएल के बाद UP T20 में रहा खामोश (Image Source: Google)
टीम इंडिया में एशिया कप 2025 के लिए चुने गए रिंकू सिंह का बल्ला अभी भी खामोश नज़र आ रहा है। आईपीएल और इंग्लैंड सीरीज़ में साधारण प्रदर्शन के बाद उन्होंने यूपी टी20 लीग 2025 में भी निराश किया। अब सवाल ये है कि क्या एशिया कप रिंकू के लिए अपने आलोचकों को चुप कराने का आखिरी बड़ा मौका होगा।
रिंकू सिंह को मंगलवार (19 अगस्त) को एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया की 15 सदस्यीय टीम में जगह मिली। इस खबर से उनके फैंस बेहद खुश हुए, लेकिन उसी दिन यूपी टी20 लीग 2025 में उनका बल्ला फिर खामोश हो गया।
मेरठ मेवरिक्स की ओर से खेलते हुए लखनऊ फॉल्कंस के खिलाफ रिंकू ने 23 रन बनाए, वो भी 19 गेंदों पर। उनकी इस पारी में सिर्फ 3 चौके आए और 15वें ओवर में पर्व सिंह ने उन्हें आउट कर दिया। रिंकू की टीम 20 ओवर में सिर्फ 150/8 रन ही बना सकी।