आईपीएल 2023 के 19वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 23 रन से हराकर लगातार दूसरी जीत हासिल कर ली। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए सनराइजर्स की टीम ने 20 ओवरों में 228 रन बनाए थे लेकिन जब केकेआर की टीम 228 रनों का पीछा करने उतरी तो लगातार उनकी टीम विकेट गंवाती रही और नतीजा ये रहा कि नितिश राणा और रिंकू सिंह के शानदार अर्द्धशतकों के बावजूद केकेआर की टीम 23 रन पीछे रह गई।
इस मैच में एक बार फिर से रिंकू सिंह ने लड़ने का जज्बा दिखाया और आखिर तक केकेआर के लिए वो लड़ते रहे। इस मैच के आखिरी ओवर में केकेआर को जीत के लिए 32 रन चाहिए थे और रिंकू सिंह भी क्रीज पर मौजूद थे लेकिन हर कोई जानता है कि जो कारनामा रिंकू ने गुजरात के खिलाफ किया था वो हर दिन नहीं होता है और बिल्कुल वैसा ही हुआ।
रिंकू तो अंत तक नाबाद रहे लेकिन केकेआर की हार हुई। हालांकि, इस हार में भी केकेआर के लिए कई सारे पॉजीटिव्स निकलकर सामने आए हैं। फिर चाहे वो कप्तान नितिश राणा का रन बनाना हो या फिर आंद्रे रसेल का बॉलिंग में विकेट चटकाना हो। रिंकू सिंह की तो बात ही क्या करनी क्योंकि ये खिलाड़ी तो एक अलग ही प्लैनेट पर खेल रहा है।