कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने सोमवार (2 मई) को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2022 के मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स (RR) को 7 विकेट से हरा दिया। कोलकाता की इस तीज में अहम रोल निभाया रिंकू सिंह (Rinku Singh) ने, जिन्होंने 23 गेंद में छह चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 42 रन बनाए। इस शानदार पारी के लिए उन्हें पहली बार प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड भी मिला।
कुलदीप सेन द्वारा डाले गए पारी के 16वें ओवर की दूसरी गेंद पर रिंकू ने बेहतरीन छक्का जड़ा। पैरों पर आई 141 Kmph की गेंद पर रिंकू ने पैडल स्कूप खेलकर फाइन लेग के ऊपर से छक्का जड़ दिया। रिंकू का यह शॉट इतना शानदार था कि कप्तान श्रेयर अय्यर भी देखकर दंग रह गए।
रिंकू सिंह का इस सीजन का यह सिर्फ तीसरा ही मुकाबला था। रिंकू 2018 से कोलकाता की टीम का हिस्सा हैं, हालांकि उन्होंने सिर्फ 13 ही मैच खेले हैं।