भारतीय क्रिकेट टीम आगामी टी-20 वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुकी है। हालांकि, टीम इंडिया के ऑस्ट्रेलिया पहुंचते ही एक बार फिर से ऋषभ पंत और बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला का विवाद सुर्खियों में आ गया है। दरअसल, हुआ ये है कि ऋषभ पंत और टीम इंडिया के बाद उर्वशी भी ऑस्ट्रेलिया पहुंच गई हैं और इसी दौरीन उन्होंने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से दुखी मुद्रा में कुछ तस्वीरें पोस्ट की हैं।
इन तस्वीरों में उन्होंने जो कैप्शन लिखा है उसे लेकर फैंस कह रहे हैं कि शायद उर्वशी पंत की याद में ही ऑस्ट्रेलिया पहुंची हैं। अपनी पहली तस्वीर के कैप्शन में उर्वशी रौतेला ने लिखा, आईना आज फिर रिश्वत लेता पकड़ा गया, दिल में दर्द था, और चेहरा हंसता हुआ पकड़ा गया। जबकि दूसरी तस्वीर के कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'कोई इतना बेदर्द कैसे बन जाए कि किसी की तड़प पर किसी को तरस ही ना आए।'
इन दोनों तस्वीरों में उर्वशी सोचती हुई नजर आ रही हैं और चेहरे पर मायूसी देखी जा सकती है। उर्वसी की ये पोस्ट देखकर ऋषभ पंत के फैंस एक बार फिर से जाग गए हैं और वो उर्वशी को लेकर कई तरह के मीम्स बना रहे हैं और उन्हें ट्रोल कर रहे हैं।