Advertisement

भारत हारा लेकिन ऋषभ पंत ने तूफानी पारी से जीता दिल,ऐसा करने वाले दुनिया के तीसरे क्रिकेटर बने

Most Sixes in WTC History: भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant)  ने न्यूजीलैंड के खिलाफ मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए तीसरे और आखिरी टेस्ट मैच की दूसरी पारी में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 57 गेंदों...

Advertisement
भारत हारा लेकिन ऋषभ पंत ने तूफानी पारी से जीता दिल,ऐसा करने वाले दुनिया के तीसरे क्रिकेटर बने
भारत हारा लेकिन ऋषभ पंत ने तूफानी पारी से जीता दिल,ऐसा करने वाले दुनिया के तीसरे क्रिकेटर बने (Image Source: Twitter)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Nov 03, 2024 • 04:35 PM

Most Sixes in WTC History: भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant)  ने न्यूजीलैंड के खिलाफ मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए तीसरे और आखिरी टेस्ट मैच की दूसरी पारी में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 57 गेंदों में 64 रन की पारी खेली, जिसमें उन्होंने नौ चौके और एक छक्का जड़ा। इस अर्धशतकीय पारी के दौरान उन्होंने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
November 03, 2024 • 04:35 PM

अपनी पारी के दौरान जड़े एक छक्के के दम पर पंत ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में अपने 50 छक्के पूरे कर लिए। वह इस आंकड़े तक पहुंचने वाले भारत के दूसरे और दुनिया के तीसरे क्रिकेटर बन गए हैं। 

Trending

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा छक्के बेन स्टोक्स ने जड़े हैं, जिनके नाम 92 पारियों में 81 छक्के दर्ज हैं। दूसरे नंबर पर रोहित शर्मा हैं, जिन्होंने 64 पारियों में 56 छक्के जड़े हैं। वहीं पंत अब 51 पारियों में 50 छक्के जड़ चुके हैं। 

पंत ने इस मुकाबले की पहली पारी में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 59 गेंदों में 60 रन की पारी खेली थी। 

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले टॉप 5 खिलाड़ी

बेन स्टोक्स (इंग्लैंड) – 81

रोहित शर्मा (भारत) - 56 

ऋषभ पंत (भारत) - 50* 

यशस्वी जयसवाल (भारत) – 35 

जॉनी बेयरस्टो (इंग्लैंड) - 32 

गौरतलब है कि मुंबई में खेले गए इस टेस्ट में भारतीय टीम को न्यूजीलैंड के हाथों 25 रन से हार का सामना करना पड़ा। 147 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम 121 रनों पर ढेर हो गई। भारत की पारी के 50 प्रतिशत से ज्यादा रन सिर्फ पंत के बल्ले से ही आए। 

Also Read: Funding To Save Test Cricket

इस मुकाबले में शानदार जीत के साथ ही न्यूजीलैंड ने सीरीज 3-0 से अपने नाम कर ली। इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है जब भारत को अपनी धरती पर तीन टेस्ट मैच की सीरीज में क्लीन स्वीप का सामना करना पड़ा है। 

Advertisement

Advertisement