भारत और लीसेस्टरशायर के बीच खेले जा रहे चार दिवसीय अभ्यास मैच में भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने हाफ सेंचुरी लगाकर अपने आलोचकों का मुंह बंद कर दिया है। हालांकि, पंत ने ये पचासा भारत के लिए नहीं बल्कि भारत के खिलाफ लगाया है क्योंकि वो इस प्रैक्टिस मैच में टीम इंडिया के लिए नहीं बल्कि लीसेस्टर के लिए खेल रहे हैं।
पंत ने इस मैच में भारतीय गेंदबाज़ों का बिल्कुल भी लिहाज़ नहीं किया और तूफानी अंदाज़ में खेलते हुए 76 रनों की धुआंधार पारी खेली। ये पंत की तूफानी पारी ही थी जिसने लीसेस्टरशायर को मैच में वापसी करने में मदद की। पंत पांचवें नंबर पर बल्लेबाज़ी के लिए उतरे और आक्रामक अंदाज़ में बल्लेबाजी की। 71 गेंदों पर अर्धशतक लगाने के बाद उन्होंने 87 गेंदों पर 76 रन बनाए। पंत ने इस पारी के दौरान 14 चौके और 1 छक्का भी लगाया।
पंत की इस पारी की खास बात ये रही कि उन्होंने अपने ही साथियों की कुटाई की। फिर चाहे वो मोहम्मद शमी हों या मोहम्मद सिराज। उन्होंने किसी को नहीं बख्शा। यहां तक कि उमेश यादव को तो उन्होंने एक छक्का भी जड़ दिया। उनके इस छक्के का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है और फैंस यही कह रहे हैं कि हमारा पंत वापस आ गया है।
What a shot to bring his fifty, well played. @RishabhPant17 #RishabhPant pic.twitter.com/7AtGGIHW9K
— Rishabh Daily. (@rishabhdaily) June 24, 2022