Cricket Image for rishabh pant ishan kishan virat kohli can replace KL Rahul in T20 World Cup 2022 (KL Rahul (Image Source: google))
टी-20 वर्ल्ड कप 2022 इसी साल के अंत में ऑस्ट्रेलिया में खेला जाना है। रोहित शर्मा और केएल राहुल पिछली बार की ही तरह इस बार भी टी-20 वर्ल्ड कप में ओपनिंग करते हुए नजर आ सकते हैं। केएल राहुल बतौर ओपनर काफी उपयोगी भी रहे हैं। हालांकि, लंबे समय से वो चोटिल हैं और इंटरनेशनल क्रिकेट से उन्होंने दूरी बनाई हुई है। ऐसे में सीधा एशिया कप या फिर टी-20 वर्ल्ड कप में परफॉर्म कर पाना उनके लिए भी आसान नहीं रहने वाला है। इस आर्टिकल में शामिल है 3 खिलाड़ियों का नाम जो केएल राहुल से बेहतर विकल्प हो सकते हैं-
विराट कोहली: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली आईपीएल में आरसीबी के लिए ओपनिंग करते हैं। विराट कोहली लंबे समय से आउट ऑफ फॉर्म हैं। ऐसे में अगर वो रोहित शर्म के साथ ओपनिंग करते हैं तो फिर उनकी और रोहित की जोड़ी टी-20 वर्ल्ड कप में धमाल मचा सकती है।

