खराब परफॉर्मेंस के कारण आलोचना का शिकार हो रहे ऋषभ पंत - धोनी का रिकॉर्ड तोड़ने के करीब पहुंचे !
6 दिसंबर। भारतीय क्रिकेट टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मैच आज यहां राजीव गांधी स्टेडियम में खेलेगी। विश्व रैंकिंग में पांचवें नंबर पर काबिज भारत ने इस साल अगस्त में ही वेस्टइंडीज दौरे पर तीनों...
6 दिसंबर। भारतीय क्रिकेट टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मैच आज यहां राजीव गांधी स्टेडियम में खेलेगी। विश्व रैंकिंग में पांचवें नंबर पर काबिज भारत ने इस साल अगस्त में ही वेस्टइंडीज दौरे पर तीनों प्रारूपों में मेजबान टीम पर क्लीन स्वीप किया था। भारतीय टीम हालांकि पिछले महीने बांग्लादेश के खिलाफ खेली गई टी-20 सीरीज में रोहित शर्मा की कप्तानी में दबाव में दिख रही थी।
वहीं दूसरी ओर अपने परफॉर्मेंस से फैन्स का दिल नहीं जीत पाने ऋषभ पंत के पास महान धोनी का रिकॉर्ड तोड़ने का मौका होगा।
Trending
ऋषभ पंत टी-20 इंटरनेशनल में विकेटकीपर के तौर पर 3 शिकार करने में सफल रहे हैं। यदि पंत 2 शिकार बतौर विकेटकीपर करने में सफल रहे तो धोनी के रिकॉर्ड को तोड़ने में सफल हो जाएंगे। धोनी ने टी-20 इंटरनेशनल में भारत के लिए बतौर विकेटकीपर 5 शिकार किए हैं।
इसके अलावा आपको बता दें कि वेस्टइंडीज के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश रामदिन टी-20 इंटरनेशनल में 5 शिकार और आंद्रे फ्लेचर 4 शिकार करने में सफल रहे हैं।