India vs England 1st Test: भारतीय उपकप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के पास 20 जून से हेडिंग्ले में इंग्लैंड के खिलाफ शुरू होने वाली पांच टेस्ट मैच की सीरीज के पहले मुकाबले में खास रिकॉर्ड्स बनाने का मौका होगा। यह मुकाबला भारतीय समय के अनुसार दोपहर 3.30 बजे से शुरू होगा।
पंत ने अभी तक खेले गए 43 टेस्ट की 75 पारियों में 2948 रन बनाए हैं। अगर वह 52 रन बना लेते हैं तो बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज 3000 रन बनाने वाले दूसरे भारतीय क्रिकेटर बन जाएंगे। फिलहाल एमएस धोनी ही ऐसा कर पाए हैं, जिनके नाम 4876 रन दर्ज हैं।
पंत अगर 6 छक्के जड़ लेते हैं तो टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में एमएस धोनी को पछाड़कर तीसरे नंबर पर आ जाएंगे। पंत ने अभी तक 73 छक्के जड़े हैं और धोनी के नाम 78 छक्के दर्ज हैं। इस लिस्ट में वीरेंद्र सहवाग (91) पहले औऱ रोहित शर्मा (88) दूसरे नंबर पर हैं।