Advertisement
Advertisement
Advertisement

634 दिन बाद ऋषभ पंत के पास टेस्ट में इतिहास रचने का मौका, कपिल देव-सौरव गांगुली का महारिकॉर्ड तोड़ने का मौका

Rishabh Pant vs Bangladesh: भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के पास गुरुवार (19 सितंबर) से बांग्लादेश के खिलाफ चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में होने वाले दो टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में खास रिकॉर्ड बनाने...

Advertisement
634 दिन बाद ऋषभ पंत के पास टेस्ट में इतिहास रचने का मौका, कपिल देव-सौरव गांगुली का महारिकॉर्ड तोड़ने
634 दिन बाद ऋषभ पंत के पास टेस्ट में इतिहास रचने का मौका, कपिल देव-सौरव गांगुली का महारिकॉर्ड तोड़ने (Image Source: Google)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Sep 18, 2024 • 09:34 AM

Rishabh Pant vs Bangladesh: भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के पास गुरुवार (19 सितंबर) से बांग्लादेश के खिलाफ चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में होने वाले दो टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा। यह मुकाबला भारतीय समय के अनुसार सुबह 9.30 बजे से शुरू होगा। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
September 18, 2024 • 09:34 AM

पंत अगर इस मैच में 7 छक्के जड़ लेते हैं तो टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट कपिल देव औऱ सौरव गांगुली को पीछे छोड़कर छठे नंबर पर पहुंच जाएंगे। 

Trending

पंत ने अभी तक 33 टेस्ट की 56 पारियों में 55 छक्के जड़े हैं। वहीं कपिल के नाम 131 टेस्ट की 184 पारी में 61 छक्के, गांगुली के नाम 113 टेस्ट की 188 पारियों में 57 छ्क्के जड़े हैं।  बता दें कि इस फॉर्मेट में भारत के लिए पहले नंबर पर वीरेंद्र सहवाग है। इसके बाद रोहित शर्मा, एमएस धोनी, सचिन तेंदुलकर और रविंद्र जडेजा टॉप 5 खिलाड़ियों में शुमार हैं। 

इसके अलावा अगर पंत चार छ्क्के जड़ने में कामयाब होते हैं तो बतौर भारतीय इंटनरेशनल क्रिकेट में कपिल देव को पछाड़कर 14वें नंबर पर आ जाएंगे। कपिल ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 128 छक्के जड़े हैं, वहीं पंत अभी तक तीनों फॉर्मेट को मिलाकर 125 छक्के जड़े चुके हैं। 

बता दें कि पंत इस सीरीज से टेस्ट क्रिकेट में वापसी कर रहे हैं। दिसंबर 2022 में हुए कार एक्सीडेंट के चलते वह लंबे समय से क्रिकेट से दूर रहे। उन्होंने भारत के लिए आखिरी टेस्ट मैच दिसंबर 2022 में खेला था। अब अगर उन्हें प्लेइंग इलेवन में मौका मिलता है तो 634 दिन बाद यह उनका पहला टेस्ट मैच होगा। 

Also Read: Funding To Save Test Cricket

पहले टेस्ट के लिए भारतीय टीम इस प्रकार है: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह, यश दयाल

Advertisement

Advertisement