Advertisement

VIDEO ऋषभ पंत ने लिटन दास को रन आउट कर सुधार ली अपनी गलती, ऐसा कमाल कर किया आउट

राजकोट, 7 नवंबर| टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की टीम ने तेजी से रन बनाए और ये खबर लिखे जाने तक 12 ओवर में 2 विकेट पर 97 रन बना लिए हैं। आपको बता दें कि आज के मैच

Advertisement
VIDEO ऋषभ पंत ने लिटन दास को रन आउट कर सुधार ली अपनी गलती, ऐसा कमाल कर किया आउट
VIDEO ऋषभ पंत ने लिटन दास को रन आउट कर सुधार ली अपनी गलती, ऐसा कमाल कर किया आउट (twitter)
Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
Nov 07, 2019 • 08:18 PM

राजकोट, 7 नवंबर| टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की टीम ने तेजी से रन बनाए और ये खबर लिखे जाने तक 12 ओवर में 2 विकेट पर 97 रन बना लिए हैं। आपको बता दें कि आज के मैच में ऋषभ पंत से जहां एक गलती हुई तो वहीं दूसरी दफा उन्होंने अपनी गलती को बेहद ही शानदार ढ़ंग से सुधार लिया।

Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
November 07, 2019 • 08:18 PM

आपको बता दें कि भारतीय विकेटकीपर ऋषभ पंत से एक बचकानी गलती हो गई है। हुआ ये कि बांग्लादेश पारी के छठे ओवर में लिटन दास को युजवेंद्र चहल ने अपनी फ्लाइट गेंद पर फंसाकर स्टंप आउट करा दिया। लेकिन दुर्भाग्य से टीवी अंपायर ने रिप्ले में ऋषभ पंत की गलती पकड़ ली जिसके कारण लिटन दास स्टंप आउट होकर भी नॉट आउट करार दिए गए।

Trending

दरअसल ऋषभ पंत ने जब लिटन दास को स्टंप किया तो गेंद उन्होंने विकेट के आगे से पकड़ कर स्टंप पर लगाई थी जिसके कारण लिटन दास स्टंप आउट होने से बच गए।

नियम के अनुसार विकेटकीपर को स्टंप तभी करना है जब वो गेंद विकेट के पीछे से पकड़े हों लेकिन इस बचकानी गलती के कारण लिटन दास बाल- बाल बच गए। उस गेंद को नो बॉल करार दे दिया गया। 

वहीं दूसरी ओर लिटन दास को ऋषभ पंत ने ही रन आउट किया। इस बार ऋषभ पंत ने प्रजेंस ऑफ माइंड का शानदार उदाहरण दिया और तेजी दिखाकर लिटन दास को रन आउट कर दिया। हुआ ये कि 8वें ओवर में युजेवेंद्र चहल की गेंद पर लिटन दास खेलने में विफल रहे औऱ गेंद पैड पर लगी।

ऐसे में सभी खिलाड़ियों ने आउट की अपील की लेकिन अंपायर ने नॉट आउट करार दिया तो इसी समय लिटन दास रन लेने की कोशिश करले लगे। ऐसे में ऋषभ पंत ने प्रजेंस ऑफ माइंड का परिचय दिखाया औऱ गेंद को झटसे पकड़कर स्टंप पर दे मारा जिससे लिटन दास रन आउट हो गए।

Advertisement

Advertisement