WATCH: ऋषभ पंत न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज में करेंगे इस खास शॉट का इस्तेमाल,कर रहे हैं खूब प्रैक्टिस
5 फऱवरी,(CRICKETNMORE)। भारत औऱ न्यूजीलैंड के बीच तीन टी-20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला बुधवार (6 फरवरी) को वेलिंग्टन में खेला जाएगा। इस मुकाबले के लिए भारत से 3 खिलाड़ी न्यूजीलैंड पहुंचकर टीम के साथ जुड़...
5 फऱवरी,(CRICKETNMORE)। भारत औऱ न्यूजीलैंड के बीच तीन टी-20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला बुधवार (6 फरवरी) को वेलिंग्टन में खेला जाएगा। इस मुकाबले के लिए भारत से 3 खिलाड़ी न्यूजीलैंड पहुंचकर टीम के साथ जुड़ गए हैं।
यह तीन खिलाड़ी हैं युवा बल्लेबाज ऋषभ पंत, ऑलराउंडर क्रुणाल पांड्या और तेज गेंदबाज सिध्दार्थ कौल। यह वनडे सीरीज का हिस्सा नहीं थे।
Trending
टीम इंडिया ने इस मुकाबले के लिए मंगलवार को नेट्स में जमकर प्रैक्टिस की। न्यूजीलैंड पहुंचे ऋषभ ने नेट्स में बल्लेबाजी की और वह एक खास शॉट मारने की प्रैक्टिस करते हुए दिखे। यह शॉट है रिवर्स-पैडल स्कूप, जिसे वह काफी बार खेलते हैं। हालांकि उनका इसे खेलने का अंदाज अलग ही है।
ऋषभ पंत आईपीएल में इस शॉट से काफी रन बटोरते हैं,लेकिन इंटरनेशनल क्रिकेट में वह इस श़ॉट से कमाल करने में नाकाम रहे हैं। पिछले साल वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज के एक मैच के दौरान पंत इस शॉट को खेलते हुए बोल्ड हो गए थे। जिसके चलते करीबी मैच में टीम इंडिया को 4 रन से हार का सामना करना पड़ा था।
Welcome to the T20 format. What would you call this shot from @RishabPant777 #TeamIndia #NZvIND pic.twitter.com/R5QTJNFtQI
— BCCI (@BCCI) February 5, 2019