ऋषभ पंत को लेकर आई बुरी खबर, भारत-न्यूजीलैंड टेस्ट के तीसरे दिन BCCI ने दिया बड़ा अपडेट
Rishabh Pant Updates:भारत और न्यूजीलैंड के बीच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के तीसरे तीन भारतीय फैंस के लिए बुरी खबर आई हुई। तीसरे दिन ऋषभ पंत विकेटकीपिंग नहीं करेंगे और उनकी जगह...
Rishabh Pant Updates:भारत और न्यूजीलैंड के बीच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के तीसरे तीन भारतीय फैंस के लिए बुरी खबर आई हुई। तीसरे दिन ऋषभ पंत विकेटकीपिंग नहीं करेंगे और उनकी जगह ध्रुव जुरेल यह जिम्मेदारी निभाते रहेंगे। बीसीसीआई ने एक्स पर पोस्ट के जरिए पंत को लेकर जानकारी दी।
बता दें कि दूसरे दिन के खेल के दौरान पंत के घुटने पर चोट लगी थी। जिसके बाद वह दर्द से कराहते हुए नजर आए और मैदान से बाहर चले गए। गेंद पंत के उस घुटने पर ही लगी है, जिसकी सर्जरी हुई थी। फिलहाल पंत बीसीसीआई की मेडिकल टीम की निगरानी में रहेंगे।
Trending
दूसरे दिन के खेल के बाद रोहित ने पंत की चोट को लेकर जानकारी भी दी थी।
UPDATE: Mr Rishabh Pant will not keep wickets on Day 3.
— BCCI (@BCCI) October 18, 2024
The BCCI Medical Team is monitoring his progress.
Follow the match - https://t.co/FS97Llv5uq#TeamIndia | #INDvNZ | @IDFCFIRSTBank
रोहित ने बताया था कि ऋषभ पंत के घुटने में सूजन आ गई है. उन्होंने बताया कि चोट उसी घुटने में है, जिसकी अभी हाल ही में सर्जरी हुई थी। हम कोई खतरा मोल नहीं लेना चाहते। उम्मीद कर रहे हैं कि वो इस मैच में वापसी कर सकें।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
बता दें कि इस मुकाबले की पहले पारी में भारतीय टीम 46 रन पर ऑलआउट हो गई थी, जिसमें ऋषभ ने सबसे ज्यादा 20 रन की पारी खेली थी।