Advertisement

Riyan Parag की खुल सकती है किस्मत, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंडियन टीम का बन सकते हैं हिस्सा

विश्व कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) के बाद भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच 23 नवंबर से पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जानी है जिससे पहले एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, मीडिया

Advertisement
Riyan Parag की खुल सकती है किस्मत, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंडियन टीम का बन सकते हैं हिस्सा
Riyan Parag की खुल सकती है किस्मत, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंडियन टीम का बन सकते हैं हिस्सा (Riyan Parag)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
Nov 06, 2023 • 02:06 PM

विश्व कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) के बाद भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच 23 नवंबर से पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जानी है जिससे पहले एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ऐसा माना जा रहा है ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस सीरीज में इंडियन टीम के बड़े खिलाड़ियों को आराम दिया जाएगा ऐसे में कई युवाओं को ब्लू जर्सी पहनने का मौका मिल सकता है जिसमें से एक हैं रियान पराग।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
November 06, 2023 • 02:06 PM

जी हां, रियान पराग को अपना मेडन इंडियन टीम कॉल अप मिल सकता है। एक सूत्र ने TOI को बताया है कि हाल ही में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में रियान पराग ने कमाल का प्रदर्शन किया है जिस वजह से अब उन्हें इसका इनाम मिल सकता है। उन्होंने कहा, 'रियान पराग ने इस सीजन डोमेस्टिक क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन किया है। उनके प्रदर्शन को नजरअंदाज करना बेहद मुश्किल हैं। वो एक अच्छे फील्डर भी हैं।'

Trending

उन्होंने आगे बताया है कि विश्व कप के बाद कई खिलाड़ियों को आराम दिया जाएगा जिसके कारण ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन खिलाड़ियों को टीम में जोड़ा जा सकता है जो हाल ही में एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल जीतने वाली टीम का हिस्सा थे। आपको बता दें कि सिर्फ रियान पराग ही नहीं, बल्कि खबरों के अनुसार टीम के अनुभवी गेंदबाज़ भुवनेश्वर कुमार की भी टीम में एंट्री हो सकती है। 

गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया ने इस सीरीज के लिए अपन टीम का ऐलान कर दिया है।

Also Read: Live Score

भारत के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम- मैथ्यू वेड (कप्तान), जेसन बेहरनडार्फ, सीन एबॉट, टिम डेविड, नाथन एलिस, ट्रेविस हेड, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), स्पेंसर जॉनसन, ग्लेन मैक्सवेल, तनवीर सांघा, मैट शॉर्ट, स्टीव स्मिथ, मार्कस स्टोइनिस, डेविड वॉर्नर और एडम ज़म्पा.

Advertisement

Advertisement