11 चौके 12 छक्के... Riyan Parag ने तूफानी शतक ठोककर रचा इतिहास; 87 गेंदों पर बना डाले 155 रन
रियान पराग ने रणजी ट्रॉफी 2024 में छत्तीसगढ़ के खिलाफ महज 56 गेंदों पर शतक जड़कर इतिहास रच दिया है। उन्होंने 87 गेंदों पर 155 रनों की तूफानी पारी खेली है।
Riyan Parag Century: भारत में घरेलू टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy 2024) खेली जा रही है जिसका पांचवां मुकाबला छत्तीसगढ़ और असम (Chhattisgarh vs Assam) के बीच शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, रायपुर में हो रहा है। इस मैच में रियान पराग ने तूफानी शतक ठोका है। असम के कप्तान ने महज 87 गेंदों पर 155 रन ठोककर भारतीय टीम का दरवाजा खटखटाया है।
56 गेंदों पर ठोक डाली सेंचुरी
Trending
रियान पराग ने मुश्किल समय में अपनी टीम के लिए कप्तानी पारी खेलते हुए पहले 56 गेंदों पर सेंचुरी ठोकी और फिर कुल 87 गेंदों पर 155 रन बना डाले। खास बात ये है कि रियान पराग की इस पारी के दौरान उनके बैट से रणजी ट्रॉफी के इतिहास का दूसरा सबसे तेज शतक निकला।
Played, Riyan Parag #CricketTwitter #RanjiTrophy #IndianCricket #TeamIndia #RajasthanRoyals #Assam #RiyanParag pic.twitter.com/U2tlfnUo3p
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) January 8, 2024
रियान पराग ने 56 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया था जो कि रणजी ट्रॉफी के इतिहास का अब तक का दूसरा सबसे तेज शतक है। वहीं इस लिस्ट में ऋषभ पंत सबसे ऊपर हैं जिन्होंने महज़ 48 गेंदों पर शतक पूरा किया था।
चौके छक्कों से बनाए 116 रन
Also Read: Live Score
ये भी जान लीजिए कि असम के कप्तान रियान पराग ने अपनी विस्फोटक पारी के दौरान महज चौके छक्कों से ही 116 रन बना डाले थे। इस युवा बल्लेबाज़ ने 11 चौके और 12 छक्के ठोके जिसकी मदद से उन्होंने महज 23 गेंदों पर 116 रन अपने खाते में जोड़ लिये। इतना ही नहीं, ये वो पारी थी जिसके दम पर असम की टीम मैच में वापसी कर पाई है। दूसरी इनिंग में असम ने 254 रन जोड़े हैं। हालांकि छत्तीसगढ़ के सामने अभी भी एक छोटा लक्ष्य है। यहां से अब ये मुकाबला जीतने के लिए छत्तीसगढ़ को 69 ओवर में 87 रनों का लक्ष्य हासिल करना होगा।